scorecardresearch
 

Teacher Recruitment 2024: खुशखबरी! BHU में TGT, PGT समेत इन शिक्षक पदों पर आवेदन का एक और मौका, जानें योग्यता

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में प्राइमरी टीचर (PRT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) व प्रिंसिपल के पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए पहले आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई निर्धारित थी. लेकिन अब इसे 19 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है.

Advertisement
X
Banaras Hindu University Teacher Recruitment
Banaras Hindu University Teacher Recruitment

BHU Teachers Recruitment: बनारस हिंदू विश्विद्यालय (BHU) में शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. बीएचयू ने 13 जून 2024 को शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे. ये आवेदन बीएचयू के तहत आने वाले सेंट्रल हिंदू बॉयज स्कूल, सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल और श्री रनवीर संस्कृत विद्यालय में प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी शिक्षकों के लिए मांगे गए थे. इन भर्तियों पर आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. अब कैंडिडेट्स 19 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

प्रिंसिपल के 3 पद खाली

बीएचयू ने प्रिंसिपल के 3 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 50 प्रतिशत के साथ मास्टर्स की डिग्री ली हो और इसके साथ ही बी.एड की डिग्री होना भी आवश्यक है. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 33 साल और अधिकतम आयु 55 साल होनी चाहिए.

प्राइमरी टीचर के 6 पद खाली

पीआरटी यानी प्राइमरी टीचर के 6 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास की हो और इसके साथ ही D.El.Ed/B.El.Ed या स्पेशल एजुकेशन में डिग्री प्राप्त की हो, वे पीआरटी शिक्षक बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए.

टीजीटी के लिए ये है शैक्षणिक योग्यता

टीजीटी के 29 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने संबंधित विषयों में 50 प्रतिशत अंक के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त की हो. इसके साथ ही B.Ed और CTET एग्जाम पास किया हो. आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए. टीजीटी टीचर्स के लिए इंग्लिश, मैथ्स, उर्दू, संस्कृत, सोशल स्टडीज, साइंस, हिंदी, होम साइंस, व्याकरण, ज्योतिश, साहित्य, वेदा, दर्शन, म्यूजिक, फिजिकल एजुकेशन और एग्रीकल्चर विषयों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

Advertisement

ग्रेजुएशन कोर्स में शिक्षक बनने के लिए ये होनी चाहिए योग्यता

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के 9 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने संबंधित विषयों में 50 प्रतिशत अंक के साथ मास्टर्स डिग्री हासिल की हो और साथ ही B.Ed एग्जाम पास किया है, वे इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन के लिए अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए. पीजीटी टीचर्स के लिए हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, ईकोनॉमिक्स, साईकोलॉजी, हिस्ट्री, दर्शन, फिजिकल एजुकेशन और फिजिक्स विषयों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

एप्लीकेशन फीस

प्रिंसिपल पद पर आवेदन के लिए ओबीसी और ईडब्लूएस कोटा के उम्मीदवारों को हजार रुपये का भुगतान करना होगा. टीजीटी/पीजीटी/पीआरटी के पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्लूएस कोटा के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा. एससी और एसटी और सभी महिलाओं के लिए फीस माफ की गई है.

फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन ही किया जा सकेगा. उम्मीदवारों के लिए सलाह है कि वे एलिजिबिलिटी की विस्तृत जानकारी और एग्जाम से जुड़ी सभी जानकारियों से अपडेटेड रहने के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट को ज़रूर चेक करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement