राजस्थान उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक प्रकरण में राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने एक बार फिर रेड मारी हैं. एसओजी की टीम ने राजस्थान पुलिस एकेडमी में छापेमारी करते हुए करीब 15 ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया है. एटीएस एसओजी के एडीजी वीके सिंह के निर्देशन में जयपुर के आरपीए में मंगलवार सुबह करीब 7 बजे एसओजी के अधिकारी पहुंचे और ट्रेनी एसआई से घंटों पूछताछ की.
जानकारी के मुताबिक, एसआई भर्ती-2021 प्रकरण में एसओजी ने पूर्व में कई ट्रेनी फर्जी थानेदारों को गिरफ्तार किया था. जिनसे पूछताछ में एसओजी को कई अहम इनपुट मिले थे. इसमें सामने आया कि इस फर्जीवाड़े से जुड़े और भी कई सब इंस्पेक्टर हैं, जो आरपीए में ट्रेनिंग ले रहे हैं. उन्होंने परीक्षा में अपनी जगह डमी कैंडिडेट बैठाए थे.
'एसओजी की कार्रवाई से ट्रेनिंग कैंप में हड़कंप'
इसके बाद एसओजी ने मंगलवार सुबह ट्रेनिंग कैंप के दौरान राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर से उन सभी ट्रेनी एसआई को डिटेन कर लिया. एसओजी की इस कार्रवाई के बाद ट्रेनिंग कैंप में हड़कंप मच गया. इससे ट्रेनिंग ले रहे बाकी एसआई भी घबराए हुए हैं. उन्हें डर है कि न जाने अगला कौन है, जो एसओजी के रडार पर है. हालांकि, एसओजी के इस कार्रवाई को गुप्त रखा गया है. एसओजी के अधिकारी इस पर अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
'डमी परीक्षा में 17 ट्रेनी एसआई पेपर हल नहीं कर सकें'
बता दें कि एसओजी ने एसआई परीक्षा के फर्जीवाड़े में पहले भी आरपीए में ट्रेनिंग ले रहे एसआई को हिरासत में लिया था. बाकायदा एसओजी के अधिकारियों ने डमी परीक्षा लेकर असली परीक्षा पास कर चुके ट्रेनी एसआई से पेपर हल करवाए थे. हालांकि, डमी पेपर में भी वही सवाल थे, जो एसआई भर्ती 2021 के पेपर में आए थे. फिर भी 17 ट्रेनी एसआई पेपर हल नहीं कर सकें थे.
'राजस्थान उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग'
उन्हें एसओजी ने उसी वक़्त हिरासत में ले लिया था. इन 17 ट्रेनी एसआई में 2 को बाद में छोड़ दिया गया था. मगर, 15 की गिरफ्तारी हो गई थी. लेकिन अब फिर इसी प्रकरण में एसओजी ने 15 और ट्रेनी एसआई को हिरासत में लेकर खलबली मचा दी है. क्योंकि सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 परीक्षा में एसओजी के खुलासे के बाद प्रदेश भर के युवा इस भर्ती को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.