scorecardresearch
 

Bihar Board 10th Topper: NDA क्रैक करना चाहते हैं बिहार बोर्ड टॉपर रुम्‍मन, ऑनलाइन पढ़ाई से पाई सफलता

Bihar Board 10th Topper Success Story: रुम्‍मन का कहना है कि वे NDA क्रैक कर देशसेवा करना चाहते हैं. उन्‍होंने पूरे फोकस से अपनी पढ़ाई की और उन्‍हें पहले से ही उम्‍मीद थी कि वह स्‍टेट टॉप कर सकते हैं.

Advertisement
X
बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर रुम्‍मन अशरफ परिवार के साथ
बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर रुम्‍मन अशरफ परिवार के साथ

Bihar Board 10th Topper Success Story: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट जारी हो गए हैं. परीक्षा में शामिल कुल 16,37,414 स्‍टूडेंट्स में से 81.04% स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं. इस्‍लामिया हाईस्‍कूल शेखपुरा के मोहम्मद रुम्मन अशरफ ने 10वीं क्लास में 489 अंक (97.8%) प्राप्त करते हुए पूरे राज्य में टॉप किया है. दूसरे नंबर पर भोजपुर की नम्रता कुमारी रही हैं. उन्‍होंने 486 नंबर स्‍कोर किए हैं. नंबर 3 पर औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा रही हैं.

Advertisement

रुम्‍मन अशरफ का पूरा परिवार बेटे की उपलब्धि से गदगद है. उनके पिता ने बताया कि बेटा घर पर ही मन लगाकर पढ़ाई करता था. कुछ ऑनलाइन क्‍लासेज़ के भी सब्‍सक्र‍िप्‍शन लिए हुए थे जिनसे पढ़ाई में मदद मिली. रुम्‍मन का कहना है कि वे NDA क्रैक कर देशसेवा करना चाहते हैं. उन्‍होंने पूरे फोकस से अपनी पढ़ाई की और उन्‍हें पहले से ही उम्‍मीद थी कि वह स्‍टेट टॉप कर सकते हैं.

ये बने हैं टॉपर्स
टॉपर 1- रुम्मन अशरफ, इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा 489 नंबर 
टॉपर 2- नम्रता कुमारी, निर्मला शिक्षा भवन एच/एस शाहपुर पति, भोजपुर, 486 नंबर 
टॉपर 3 - ज्ञानी अनुपमा, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गोह, औरंगाबाद,  486 नंबर 

मिलेंगे ये इनाम
बिहार बोर्ड 10वीं क्लास के टॉपर्स को एक लाख रुपये की इनाम राशि के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर दिया जाएगा. वहीं दूसरा स्थान पाने वाले को 75 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर, तृतीय स्थान वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर दिया जाएगा. इसके अलावा मैट्रिक परीक्षा के चौथा, पांचवा एवं छठा स्थान पाने वाले छात्रों को 15 हजार रुपये एवं एक-एक लैपटॉप दिया जाएगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement