scorecardresearch
 

Bihar Board Exam 2025: खुशखबरी! बिहार बोर्ड ने 12वीं के छात्रों के लिए फिर खोली रजिस्ट्रेशन विंडो, ऐसे करें अप्लाई

Bihar Board 12th Exam 2025 Registration: यह सुविधा उन छात्रों के लिए है जो पिछली बार आवेदन करने से चूक गए थे. लेकिन ध्यान दें, देर से आवेदन करने पर आपको विलंब शुल्क देना होगा. आधिकारिक सूचना के अनुसार, छात्र 17 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

Advertisement
X
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो री-ओपन (सांकेतिक तस्वीर)
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो री-ओपन (सांकेतिक तस्वीर)

Bihar Board 12th Exam 2025: बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं क्लास के उन छात्रों को एप्लीकेशन फॉर्म भरने का एक और मौका दिया है, जो किसी कारणवश आवेदन पत्र जमा नहीं कर सके थे. बिहार बोर्ड (बीएसईबी) ने रजिस्ट्रेशन और आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया को फिर से खोल दिया है.

Advertisement

यह सुविधा उन छात्रों के लिए है जो पिछली बार आवेदन करने से चूक गए थे. लेकिन ध्यान दें, देर से आवेदन करने पर आपको विलंब शुल्क देना होगा. आधिकारिक सूचना के अनुसार, छात्र 17 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. वहीं लेट फीस के साथ आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर 2024 है. 

Bihar Board 12th Exam 2025: कैसे करें आवेदन?

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक बीएसईबी वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर "बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मांगी गई जानकारी के साथ लॉगिन करें.
स्टेप 4: आवेदन पत्र भरें और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें.
स्टेप 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अपना फॉर्म जमा करें.
स्टेप 6: कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य के सन्दर्भ के लिए एक प्रिंटेड कॉपी रखें.

Advertisement

Bihar Board Sent-Up Exam 2025: यहां देखें एग्जाम डेट

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 10 और 12 के लिए बिहार बोर्ड सेंट-अप परीक्षा 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी है. कक्षा 10 की सेंट-अप परीक्षाएं 19 नवंबर से 22 नवंबर, 2024 तक निर्धारित हैं, जबकि कक्षा 12 की इंटरमीडिएट परीक्षाएं 11 नवंबर से 18 नवंबर, 2024 तक आयोजित की जाएंगी.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement