scorecardresearch
 
Advertisement

BSEB 12th Result 2025 Out, Toppers List: बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स में 94.77%, आर्ट्स में 82.75% और साइंस में 89.50% स्टूडेंट्स पास

शशि भूषण कुमार | पटना | 25 मार्च 2025, 4:05 PM IST

interbiharboard.com, BSEB Bihar Board 12th Result 2025 Out LIVE: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम आज घोषित कर दिया है. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के नतीजे घोषित किए.

Bihar Board Result, board result, students Bihar Board Result, board result, students

Bihar Board 12th Inter Result Declared LIVE: बिहार बोर्ड 12वीं इंटर रिजल्ट का जारी कर दिया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना के सभागार, मुख्य भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए. इस साल 12 लाख 80 हजार 211 विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी, जिसमें 11 लाख 7 हजार 330 परीक्षार्थी पास हुए हैं. ओवरऑल पास प्रतिशत 86.56% रहा है.

आधिकारिक वेबसाइट interbiharboard.com पर इंटर रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया है. इसके अलावा छात्र Aajtak.in पर जाकर अपना Roll Number डालकर अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकते हैं. 

Bihar Board 12th Result 2025 Direct Link on Aajtak

कैसा रहा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट? यहां देखें स्ट्रीम वाइज पास प्रतिशत
आर्ट्स का पास प्रतिशत: 82.75%
कॉमर्स का पास प्रतिशत: 94.77%
साइंस का पास प्रतिशत: 89.50%
ओवरऑल पास प्रतिशत: 86.56%

 

बिहार बोर्ड इंटर में इन छात्रों ने किया टॉप
आर्ट्स स्ट्रीम
अंकिता कुमारी - 473 अंक (94.6%)
शाकिब शाह - 473 अंक (94.6%)

साइंस स्ट्रीम
प्रिया जयसवाल - 484 अंक (98.8%)

कॉमर्स स्ट्रीम
रोशनी कुमारी - 475 अंक (95%)

यह भी पढ़ें: BSEB 12th Toppers List 2025: प्रिया जयसवाल बनीं टॉपर, लड़कियों ने मारी बाजी, देखें बिहार बोर्ड 12वीं की पूरी टॉपर्स लिस्ट

इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड का रिजल्ट:

स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां, 'बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.

स्टेप 5: आपकी 12वीं क्लास की मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.

स्टेप 6: ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

 

4:04 PM (11 घंटे पहले)

Bihar Board Inter Result LIVE: बिहार बोर्ड रिजल्ट स्क्रूटनी

Posted by :- Aman Kumar

आज जारी रिजल्ट से किसी एक विषय या किसी एक विषय में प्राप्त अंकों से संतुष्ट न होने वाले छात्र 1 से 8 अप्रैल तक उस विषय की अपनी उत्तर पुस्तिका की स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में विस्तृत जानकारी बाद में घोषित की जाएगी.

3:15 PM (12 घंटे पहले)

BSEB 12th Science Result 2025: 12वीं साइंस स्ट्रीम में लड़कियों ने मारी बाजी

Posted by :- Aman Kumar

इस साल 12वीं साइंस स्ट्रीम का ओवरऑल पास प्रतिशत 89.50 फीसदी रहा है. प्रिया जयसवाल ने 484 अंक (98.8%) के साथ पूरे राज्य में टॉप किया है. साइंस स्ट्रीम की लड़कियों का पास प्रतिशत 91.29 फीसदी और लड़कों का पास प्रतिशत 88.63 फीसदी रहा है.

यह भी पढ़ें: Bihar Board 12th Topper Marksheet: ये है बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं टॉपर की मार्कशीट, देखिए किस विषय में कितने अंक लाकर फर्स्ट आईं प्रिया

2:17 PM (12 घंटे पहले)

बिहार बोर्ड इंटर में इन छात्रों ने किया टॉप

Posted by :- Aman Kumar

आर्ट्स स्ट्रीम
अंकिता कुमारी - 473 अंक (94.6%)
शाकिब शाह - 473 अंक (94.6%)

साइंस स्ट्रीम
प्रिया जयसवाल - 484 अंक (98.8%)

कॉमर्स स्ट्रीम
रोशनी कुमारी - 475 अंक (95%)

1:58 PM (13 घंटे पहले)

बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स टॉपर्स के नाम और नंबर

Posted by :- Aman Kumar

 बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स स्ट्रीम में अंकिता कुमारी ने 473 नंबर (94.6%) के साथ पूरे राज्य में टॉप किया है. यहां देखें टॉपर्स के नाम और नंबर-

Advertisement
1:53 PM (13 घंटे पहले)

बिहार बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम टॉपर्स के नाम और नंबर

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में प्रिया जयसवाल ने 96.8% के साथ टॉप किया है.

1:49 PM (13 घंटे पहले)

बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स टॉपर्स के नाम और नंबर, यहां देखें

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स में रोशनी कुमारी ने 95% के साथ टॉप किया है.

1:41 PM (13 घंटे पहले)

Bihar Board Inter 12th Result Direct Link

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद, ऑनलाइन रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक एक्टिव हो गया है.

1:39 PM (13 घंटे पहले)

86.56% रहा बिहार बोर्ड 12वीं का पास प्रतिशत

Posted by :- Aman Kumar

Bihar Board 12th Result 2025 Out: इस साल 12 लाख 80 हजार 211 विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी, जिसमें 11 लाख 7 हजार 330 परीक्षार्थी पास हुए हैं. ओवऑल पास प्रतिशत 86.56 फीसदी रहा है.

1:36 PM (13 घंटे पहले)

Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड 12वीं स्ट्रीम वाइस पास प्रतिशत

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. स्ट्रीम वाइस पास प्रतिशत यहां देखें-

साइंस में 89.50 फीसदी छात्र सफल

कॉमर्स में 94.74 फीसदी छात्र सफल

आर्ट में 82.75 फीसदी सफल

Advertisement
1:29 PM (13 घंटे पहले)

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, आर्ट्स में 82.7% छात्र पास

Posted by :- Aman Kumar

82.7 - आर्ट्स- अंकिता कुमारी ने टॉप किया है.
94.77- कॉमर्स
89.66- साइंस

1:20 PM (13 घंटे पहले)

Bihar Board 12th (Inter) Result 2025 Direct Link

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इस Direct Link पर अपना रिजल्ट पर अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे.

 

1:12 PM (14 घंटे पहले)

Bihar Board 12th Result: प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जाएगी ये जानकारियां

Posted by :- Aman Kumar

बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास-फेल स्टूडेंट्स की डिटेल्स, स्ट्रीम वाइज रिजल्ट, जेंडर वाइज पास प्रतिशत, टॉपर्स समेत कई डिटेल्स शेयर की जाएंगी.

1:05 PM (14 घंटे पहले)

थोड़ी देर में शुरू होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है. बीएसईबी अध्यक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित करेंगे. प्रेस कॉनफ्रेंस शुरू होने वाली है.

12:56 PM (14 घंटे पहले)

Bihar Board 12th Marksheet: मार्कशीट पर चेक करें ये डिटेल्स

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद ऑनलाइन मार्कशीट पर नीचे बताई गई जरूरी डिटेल्स चेक करनी होंगी.
छात्र का नाम
पिता का नाम
कॉलेज का नाम
पंजीकरण संख्या
रोल नंबर
रोल कोड
संकाय/स्ट्रीम (कला, विज्ञान या वाणिज्य)
कुल अंक और प्रतिशत
योग्यता स्थिति (पास/फेल)
आधिकारिक मुहर और हस्ताक्षर

Bihar Board Inter Result 2025: काउंटडाउन शुरू... आने वाले हैं 12वीं बोर्ड के रिजल्ट, ये है डायरेक्ट लिंक
 

Advertisement
12:41 PM (14 घंटे पहले)

जो एग्जाम सेंटर पर देरी से पहुंचने पर नहीं दे पाए थे परीक्षा, जानिए उनका क्या होगा

Posted by :- Aman Kumar

जो छात्र-छात्राएं बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचने की वजह से 12वीं क्लास की परीक्षा नहीं दे पाए थे, उनके लिए बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) एक विशेष मौका लेकर आया है. ऐसे छात्रों को साल 2025 में आयोजित होने वाली विशेष परीक्षा में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा. रिजल्ट के बाद इससे संबंधित जरूरी तारीखों का ऐला किया जाएगा. साथ ही, इंटर और मैट्रिक के रिजल्ट घोषित होने के कुछ दिनों बाद ही कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

12:28 PM (14 घंटे पहले)

Bihar Board 12th Result Direct Link: सबसे पहले यहां देख सकेंगे इंटर का रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

बोर्ड ने जानकारी दी है कि इंटर के परिणामों की घोषणा आज दोपहर 1:15 बजे कर दी जाएगी. करीब 13 लाख स्टूडेंट्स परिणामों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. इंटर का रिजल्ट https://interbiharboard.com/ पर जारी किया जाएगा. छात्र aajtak.in की वेबसाइट पर भी अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.

12:20 PM (14 घंटे पहले)

Bihar Board 12th Result Division: कितने नंबर लाने पर मिलेगी 1st डिवीजन

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 में कितने नंबर लाने पर कौन सी डिवीजन मिलेगी यहां जानें-

1st डिवीजन: कुल 300 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रथम श्रेणी श्रेणी में रखा जाता है

2nd डिवीजन: 225 से 300 अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को द्वितीय श्रेणी श्रेणी में रखा जाता है

3rd डिवीजन: 150 से 225 अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को तृतीय श्रेणी श्रेणी में रखा जाता है

12:13 PM (15 घंटे पहले)

BSEB 12th Result: लगातार 8वीं बार बिहार बोर्ड बनाएगा ये खास रिकॉर्ड

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड लगातार 8वीं बार अपना रिकॉर्ड कायम रखने जा रहा है. यह 8वीं बार होगा जब बिहार बोर्ड देश में सबसे पहले बोर्ड के नतीजे घोषित करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र aajtak.in पर भी अपनी ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे.

11:53 AM (15 घंटे पहले)

Bihar Board 12th Result Toppers: पिछले साल कॉमर्स में 95.6% के साथ प्रिया कुमारी ने किया था टॉप

Posted by :- Aman Kumar

पिछले साल बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स में इन विद्यार्थियों ने टॉप किया था-

प्रिया कुमारी - 478 अंक - 95.6%

सौरभ कुमार - 470 अंक - 94%

गुलशन कुमार - 469 अंक - 93.8%

कुणाल कुमार - 469 अंक - 93.8%

सुजाता कुमारी - 468 अंक - 93.6%

साक्षी कुमारी - 468 अंक - 93.6%

दिपाली कुमारी - 468 अंक - 93.6%

धर्मवीर कुमार - 467 अंक - 93.4%

Advertisement
11:30 AM (15 घंटे पहले)

BSEB Toppers Prize Money 2025: टॉपर्स को मिलेंगे लाखों रुपये

Posted by :- Pallavi Pathak

इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनों संकाय वाण‍िज्य, कला और विज्ञान में से प्रत्येक संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को एक नई और बढ़ी हुई पुरस्कार राशि मिलेगी. इस बार, जो छात्र प्रथम स्थान पर आएंगे, उन्हें 2 लाख रुपये मिलेंगे, साथ ही उन्हें लैपटॉप, प्रमाण पत्र और मेडल भी दिया जाएगा. 

वहीं, दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 1.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी, जो पिछले साल केवल 75,000 रुपये थी. तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को 1 लाख रुपये मिलेंगे. इसके अलावा, चौथे से लेकर दसवें स्थान तक के छात्रों को 30,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.

पहला स्थान: 1 लाख की जगह अब 2 लाख
दूसरा स्थान: 75,000 से बढ़ाकर 1.5 लाख
तीसरा स्थान: 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख
चौथा से दसवां स्थान: 10,000 से बढ़ाकर ₹20,000

11:24 AM (15 घंटे पहले)

Bihar Board Toppers (2024): पिछले साल लड़कियों ने मारी थी तीनों स्ट्रीम में बाजी

Posted by :- Pallavi Pathak

बिहार बोर्ड परीक्षा में साल 2024 में छह टॉपर घोष‍ित किए गए थे. इस तरह कला संकाय में कुल 8 छात्रों ने प्रथम छह स्थान प्राप्त किया था. वाण‍िज्य में कुल 13 छात्रों को प्रथम छह में चुना गया था और विज्ञज्ञन में कुल 9 विद्यार्थी प्रथम छह सूची में रहे.  परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में छात्रा आयुषी नंदन ने कुल 474 अंक (94.80%)पाकर पूरे बिहार में टॉप किया था. वाण‍िज्य संकाय में छात्रा सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने कुल 475 अंक यानी 95 पर्सेंट अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया था. इस तरह तीनों संकायों में लड़कियों ने टॉप किया था.

11:13 AM (16 घंटे पहले)

Where to check bihar board 12th result: वेबसाइट क्रैश हो जाए तो कैसे चेक करें बिहार बोर्ड का रिजल्ट?

Posted by :- Pallavi Pathak

नतीजे जारी होते ही स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और आजतक.इन पर परिणाम चेक कर सकते हैं. रिजल्ट जारी होते ही लाखों छात्र एक साथ अपना स्कोरकार्ड चेक करेंगे, ऐसे में हो सकता है वेबसाइट क्रैश हो जाए. इस स्थिति में धबराएं नहीं, स्टूडेंट्स आजतक.इन की वेबसाइट से एक क्लिक में अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां, 'बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.

स्टेप 5: आपकी 12वीं क्लास की मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.

स्टेप 6: ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें

11:10 AM (16 घंटे पहले)

BSEB Results 2025: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कुछ ही देर में, फिर 10वीं का कब होगा जारी?

Posted by :- Pallavi Pathak

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 1:15 बजे जारी किया जाएगा. वहीं, 10वीं के परिणाम को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे छात्र अपने रोल नंबर और रोल कोड का उपयोग करके BSEB 10वीं रिजल्ट 2025 की जांच और डाउनलोड कर सकेंगे. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच किया गया था. अनुमान है कि 10वीं का रिजल्ट पांच अप्रैल को जारी किया जाएगा.

11:08 AM (16 घंटे पहले)

पास होने के लिए न्यूनतम इतने अंक जरूरी

Posted by :- Pallavi Pathak

12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्रों को थ्योरी पेपर में 33 फीसदी और प्रैक्टिकल में 40 फीसदी नंबर पास होने के लिए चाहिए. वहीं जो छात्र एक या दो विषयों में फेल होते हैं. उन्हें बिहार बोर्ड पास होने का एक और मौका देगा. ऐसे सभी स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. रिजल्ट घोषित होने के लिए कुछ दिनों बाद कंपार्टमेंट एग्जाम का शेड्यूल जारी किया जाएगा. 

Advertisement
11:04 AM (16 घंटे पहले)

BSEB 12th Result Live: यहां मिलेगा 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

हर साल की तरह इस साल भी आजतक.इन बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट होस्ट कर रहा है. ऐसे में आप आजतक.इन के रिजल्ट पेज पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं. इसके लिए आपको बस अपने रोल नंबर और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी. रिजल्ट जारी होते ही लाखों छात्र एक साथ अपना परिणाम देखते हैं, ऐसे में आधिकारिक वेबसाइट क्रैश होने की संभवना भी बनी रहती है. इससे बचने के लिए बेहतर की आप aajtak.in की वेबसाइट पर आकर अपना परिणाम देख लें. रिजल्ट चेक का डायरेक्ट लिंक छात्र अपने पास सेव करके रख सकते हैं, ताकि रिजल्ट जारी होते ही एक क्लिक में परिणाम देखा जा सके. 

 

10:40 AM (16 घंटे पहले)

BSEB Inter result 2025: इस साल इतने छात्रों ने दी है बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा

Posted by :- Pallavi Pathak

इस बार इंटर की परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी के बीच राज्यभर के 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र हैं।

10:38 AM (16 घंटे पहले)

Bihar Board Commerce Steam Toppers 2023: पिछले साल कॉमर्स स्ट्रीम से इन बच्चों ने किया था टॉप

Posted by :- Pallavi Pathak
  • प्रिया कुमारी- 478, 95.60%
  • सौरव कुमार- 470, 94.00%
  • गुलशन कुमार- 469, 93.80%
  • कुणाल कुमार- 469, 93.80%
  • सुजाता कुमारी- 468, 93.60%
  • साक्षी कुमारी- 468, 93.60%
  • धर्मवीर कुमार- 467, 93.40%
  • दीपाली कुमारी- 467, 93.40%
10:34 AM (16 घंटे पहले)

Aajtak.in पर एक क्लिक में चेक कर सकेंगे 12वीं का स्कोरकार्ड

Posted by :- Pallavi Pathak

How to Check BSEB 12th Result 2025 on Aajtak.in: देखें तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां, 'बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.

स्टेप 5: आपकी 12वीं क्लास की मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.

स्टेप 6: ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.


 

10:32 AM (16 घंटे पहले)

BSEB 12th Result 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने  इंटर परीक्षा का आयोजन 1 से 15 फरवरी के बीच किया था. परीक्षा में 12 लाख 92 हजार 313 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. इस बार देखना है कि बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कैसा रहता है. अगर पिछले रिजल्ट की बात करें तो साल 2024 में 87.21 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे. 12वीं बोर्ड रिजल्ट में साइंस का रिजल्ट 87.7 फीसदी रहा था, कॉमर्स का रिजल्ट  94.88 और कला का 86.15 था.

Advertisement
10:27 AM (16 घंटे पहले)

Bihar Board 12th result: पिछले कुछ सालों में बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा में इतने प्रतिशत छात्र हुए थे पास

Posted by :- Pallavi Pathak

 

  • 2024: 87.21%
  • 2023: 83.73%
  • 2022: 80.15%
  • 2021: 78.04%
  • 2020: 80.59%
  • 2019: 79.76%
10:24 AM (16 घंटे पहले)

BSEB Inter result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं के स्कोरकार्ड में क्या क्या होगा?

Posted by :- Pallavi Pathak

बिहार बोर्ड कक्षा 12 के स्कोरकार्ड में छात्र का नाम, पिता का नाम, स्कूल का नाम, रोल कोड, रोल नंबर और पंजीकरण संख्या जैसे विवरण शामिल होंगे. इसमें स्ट्रीम (विज्ञान, वाणिज्य, कला), विषयवार पूर्ण और उत्तीर्ण अंक, थ्योरी और प्रैक्टिकल प्राप्त अंक, कुल अंक, कुल अंक और परिणाम की स्थिति या डिवीजन का भी उल्लेख होगा.

10:23 AM (16 घंटे पहले)

BSEB Bihar Board 12th Result 2025: साल 2024 में इन छात्रों ने किया था टॉप

Posted by :- Pallavi Pathak

साल 2024 में बीएसईबी कक्षा 12 विज्ञान स्ट्रीम के टॉपर्स के नाम यहां पर चेक कर सकते हैं.

  • मृत्युंजय कुमार – 96.20%
  • सिमरन गुप्ता, वरुण कुमार – 95.40%
  • प्रिंस कुमार – 95.20%
10:23 AM (16 घंटे पहले)

अंकों से खुश नहीं तो क्या करें?

Posted by :- Pallavi Pathak

अगर कोई छात्र कक्षा 12वीं परीक्षा में अपने अंकों से खुश नहीं है, तो वह हर विषय के लिए फीस देकर रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकता है. बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के बाद रीचेकिंग की तारीख, समय और प्रोसेस की घोषणा की जाएगी. बिहार बोर्ड रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इसकी घोषणा की जा सकती है.

9:07 AM (18 घंटे पहले)

Bihar Board Inter Result Official Websites:

Posted by :- Pallavi Pathak

बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं के रिजल्ट को चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स बताई गई हैं जिन पर परिणाम चेक किया जा सकेगा. ये वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com हैं.

Advertisement
8:39 AM (18 घंटे पहले)

Direct Link to check BSEB 12th result 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025

8:20 AM (18 घंटे पहले)

12 लाख से ज्यादा छात्रों को परिणामों का इंतजार

Posted by :- Pallavi Pathak

इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 12,92,313 छात्र शामिल हुए, जिनमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र थे. परीक्षा का आयोजन राज्यभर के 1677 केंद्रों पर किया गया था. अब सभी छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.

8:10 AM (19 घंटे पहले)

टॉपर्स को मिलेगा ये इनाम

Posted by :- Pallavi Pathak

बिहार बोर्ड ने इस साल टॉपर्स के लिए इनाम राशि में दोगुनी बढ़ोतरी की है. अब 12वीं के टॉपर्स को पहले से ज्यादा नकद पुरस्कार मिलेगा. प्रथम स्थान पाने वाले छात्र को 2 लाख रुपये की नकद राशि के साथ एक लैपटॉप, प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किया जाएगा. वहीं, दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 1.5 लाख रुपये का इनाम मिलेगा, जो पिछले साल 75,000 रुपये था. तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्र को 1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी. इसके अलावा, चौथे से दसवें स्थान तक के टॉपर्स को 30,000 रुपये नकद इनाम के रूप में दिया जाएगा. 

7:39 AM (19 घंटे पहले)

How to Check BSEB 12th Result 2025 on Aajtak.in: देखें तरीका

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां, 'बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.

स्टेप 5: आपकी 12वीं क्लास की मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.

स्टेप 6: ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

7:21 AM (19 घंटे पहले)

मार्कशीट पर चेक करें ये डिटेल्स

Posted by :- Pallavi Pathak

पिता का नाम, रोल नंबर, रोल कोड, पंजीकरण संख्या, क्लास/स्ट्रीम, सब्जेक्ट वाइज कुल मार्क्स, पासिंग मार्क्स, सब्जेक्ट वाइज थ्योरी और प्रैक्टिकल में प्राप्त अंक, विषयवार कुल अंक, एग्रीग्रेट मार्क्स, डिवीजन, परसेंटेज और रिजल्ट स्टेट्स

Advertisement
7:07 AM (20 घंटे पहले)

आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak
  • बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए https://interbiharboard.com/ वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके सबमिट करना होगा.
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड करने के साथ ही अंकसूची भी डाउनलोड कर पाएंगे.
7:05 AM (20 घंटे पहले)

बीएसईबी 12वीं परिणाम 2025 स्कोरकार्ड पर निम्नलिखित विवरण उल्लिखित होंगे:

Posted by :- Pallavi Pathak

 

  • छात्र का नाम
  • रोल नंबर
  • माता-पिता का नाम
  • स्कूल का नाम
  • परीक्षा का नाम एवं बोर्ड
  • लिए गए विषय
  • अंक प्राप्त की
  • कुल मार्क
  • योग्यता स्थिति
7:03 AM (20 घंटे पहले)

प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी होंगे नतीजे

Posted by :- Pallavi Pathak

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 12वीं रिजल्ट की घोषणा के साथ इस साल के स्ट्रीम वाइज टॉपर्स, पास प्रतिशत, जेंडर वाइज पास प्रतिशत, जिलानुसार छात्रों के आंकड़े आदि की डिटेल्स शेयर करेंगे. इसके बाद बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और आजतक पर रिजल्ट का डायेरक्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो अभी इस लिंक को बुकमार्क कर लें. रिजल्ट जारी होते ही किसी भी तकनीकी रुकावट से बचने के लिए अपना रिजल्ट यहां चेक कर सकेंगे.

 

7:02 AM (20 घंटे पहले)

परिणाम घोषित होने की आधिकारिक सूचना-

Posted by :- Pallavi Pathak

बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम जारी करने को लेकर आधिकारिक सूचना में कहा गया, 'श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि श्री सुनील कुमार, माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा कल दिनांक 25.03.2025 को अपराह्न 01:15 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा। इस अवसर पर शिक्षा विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव, श्री एस० सिद्धार्थ भी उपस्थित रहेंगे।

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल वेबसाईट http://www.interresult2025.com एवं https://interbiharboard.com  पर उपलब्ध रहेगा.

स्थान: सभागार, मुख्य भवन, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना.'

 

6:57 AM (20 घंटे पहले)

इतने बजे लाइव होगा रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

आधिकारिक सूचना के अनुसार, बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणामों की घोषणा दोपहर 1 बजकर 15 मिनट की जाएगी.

Bihar Board Inter Result: आज आएंगे 12वीं बोर्ड के नतीजे, इतने बजे वेबसाइट पर एक्टिव होगा लिंक.

Advertisement
6:55 AM (20 घंटे पहले)

BSEB 12th result

Posted by :- Pallavi Pathak

बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम का इंतजार खत्म होने जा रहा है। BSEB ने डेट की घोषणा कर दी है और मंगलवार 25 मार्च को बिहार बोर्ड परिणाम घोषित किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement