scorecardresearch
 

बिहार बोर्ड ने जारी किया वार्षिक कैलेंडर, देखें STET, D.EL.Ed समेत सभी परीक्षाओं का शेड्यूल

Bihar Board Datesheet: बिहार बोर्ड ने सभी एग्जाम्स का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर के मुताबिक, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 01 फरवरी 2023 से शुरू होगी. वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 20 जनवरी, 2023 तक आयोजित की जाएगी. यहां चेक करें पूरा शेड्यूल.

Advertisement
X
Bihar Board Exams Date sheet (Representational Image)
Bihar Board Exams Date sheet (Representational Image)

Bihar Board Datesheet: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट यानी 10वीं और 12वीं के एग्जाम की डेटशीट के साथ STET, D.EL.Ed, D.P.Ed, सिमुलतला 6वीं प्रवेश परीक्षा समेत सभी एग्जाम्स का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर भी जारी कर दिया है. इंटर की बोर्ड परीक्षा 1 फरवरी, 2023 और मैट्रिक की परीक्षा 14 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी. बता दें,  STET के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू हो जाएगी. वहीं, परीक्षा 6 से 24 अप्रैल के बीच होगी. 

Advertisement

STET के लिए आवेदन 14 फरवरी, 2023 तक लिए जाएंगे. STET परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी. इसके बाद दो से पांच मई के बीच आंसर की जारी कर आपत्ति ली जाएगी. इसका रिजल्ट जून में आने की संभावना है. 

D.EL.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन 13 से 20 मार्च तक होगा. यह परीक्षा भी ऑनलाइन मोड में होगी. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 16 जनवरी से 8 फरवरी तक भरे जाएंगे. वहीं, प्रवेश पत्र दो मार्च को जारी होगा. वहीं, 27 से 30 मार्च तक आंसर की जारी की जाएगी. 

सिमुलतला प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की तिथि 04 जुलाई से जारी कर दी गई है. कक्षा 6ठीं में प्रवेश के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा नवंबर में और मुख्य परीक्षा 20 दिसंबर को होगी. सिमुलतला प्रवेश परीक्षा के लिए आंसर की 27 से 31 दिसंबर तक अपलोड रहेगी. नीचे क्लिक कर देखें बिहार बोर्ड का वार्षिक कलैंडर.

Advertisement

बता दें, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 01 फरवरी 2023 से शुरू होगी. वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 20 जनवरी, 2023 तक आयोजित की जाएगी. इससे पहले, बीएसईबी 19 दिसंबर, 2022 को बिहार बोर्ड इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा और थ्योरी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 16 जनवरी 2023 को जारी किया जाएगा.

बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:45 बजे से शाम 05 बजे तक चलेगी.

 

Advertisement
Advertisement