Bihar Board, BSEB Inter Exam Dates 2021: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए संशोधित डेटशीट जारी कर दी है. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा 01 फरवरी से शुरू होगी और 13 फरवरी 2021 तक जारी रहेंगी. परीक्षा पहले 02 फरवरी से शुरू होनी थीं मगर अब संशोधित डेटशीट जारी की गई है. परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जाएगी जिसकी पूरी जानकारी उम्मीदवार डेटशीट में चेक कर लें.
बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कक्षा 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 09 से 18 जनवरी के बीच आयोजित होंगी. थ्योरी एग्जाम्स के लिए पहला सेशन सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 तक और दूसरा सेशन दोपहर 1:45 से शाम 05:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020-21 का नया परीक्षा कार्यक्रम । pic.twitter.com/ebtdpJh7pw
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) December 15, 2020
इसके साथ ही, कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 21 फरवरी तक आयोजित की जाएगी.
BSEB 10th Date Sheet 2021:
17 फरवरी - विज्ञान
18 फरवरी - गणित
19 फरवरी - सामाजिक विज्ञान
20 फरवरी - अंग्रेजी
22 फरवरी - मातृभाषा
23 फरवरी - अन्य भाषा
24 फरवरी - वैकल्पिक विषय
इस वर्ष परीक्षाओं में छात्रों को अतिरिक्त 15 मिनट का 'कूल-ऑफ' टाइम दिया जाएगा, जिसके दौरान वे प्रश्नों को पढ़ सकते हैं और आंसर शीट लिखने की अपनी योजना बना सकते हैं. स्कूलों में विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों के लिए इंटर्नल मार्किंग भी होगी. इन विषयों के लिए नंबर एक्टिविटीज़ और प्रोजेक्ट के आधार पर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें