
बिहार में मैट्रिक यानी 10वीं की परीक्षा आज से शुरू हुई. इस साल परीक्षा में 16 लाख 84 हजार 446 छात्र हिस्सा ले रहे हैं. पूरे राज्य में 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, परीक्षा केंद्रों के नजदीक सुरक्षा की दृष्टि से 144 धारा लगाई गई. साथ ही वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है.
बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आज 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो चुकी है, जो 24 फरवरी तक चलेगी. आज पहले दिन साइंस की परीक्षा है, इस परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 446 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. इस साल मैट्रिक परीक्षा को लेकर राज्य भर में 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा ली जाएगी.
नकल आदि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर पटना सिटी अनुमंडल प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. वहीं सभी परीक्षा केंद्रों पर भारी संख्या में पुरुष और महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. साथ ही परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए बोर्ड द्वारा सभी केन्द्रों पर वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है.
इस बार छात्रों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र पर आने की अनुमति दी गई है, लेकिन मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. पुलिस भी परीक्षा केंद्र पर छात्रों की निगरानी रख रही है और किस तरह का चिट पुर्जा न ले जाने की सलाह दे रही है. Aajtak से बातचीत में छात्राओं ने कहा कि इस साल हमलोगों ने कोरोना काल में परीक्षा की तैयारी की है जो काफी डिफिकल्ट था.
मैट्रिक परीक्षार्थी नूरी ने कहा कि हमलोग परीक्षा देने आए हैं. इस वर्ष कोरोना काल रहा जिसके कारण हमलोगों का क्लास भी नहीं हुआ. ऑनलाइन पढ़ाई की है और कोई कोचिंग भी नहीं कर पाए हैं. काफी कठिनाई से पढ़ाई की है फिर भी अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे.