scorecardresearch
 

बिहार बोर्ड 10वीं एग्जाम में इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकती है कार्रवाई-ये नियम बदला!

Bihar Board Exam 2024: 15 फरवरी 2024 से बिहार बोर्ड 10वीं के थ्योरी एग्जाम शुरू हो रहे हैं. यह परीक्षाएं 23 फरवरी तक जारी रहेंगी. अगर आप इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले हैं तो गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें और जरूरी बातों का घ्यान रखें. आइए जानते हैं क्या.

Advertisement
X
Bihar Board Exams
Bihar Board Exams

Bihar Board Class 10th Exam 2024: बिहार बोर्ड कक्षा 10 के थ्योरी एग्जाम 15 फरवरी 2024 को मातृभाषा के पेपर के साथ शुरू होंगे. ये परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी. परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और अगले दिन दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे के बीच होगी. अगर आप इस साल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं, तो सभी जरूरी गाइडलाइंस और बातों का ध्यान रखें. 

Advertisement

परीक्षा की डेटशीट बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध हैं. बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 14 जनवरी को जारी कर दिया गया. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होंगी.

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में बदला ये नियम!

बोर्ड परीक्षाओं के समय बिहार का मौसम ठंडा रहेगा इसी कारण बिहार बोर्ड ने इस बार छात्रों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने की अनुमति दी गई है. बता दें कि बिहार बोर्ड ने पिछले साल जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी थी. परीक्षा देने से पहले एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी, पेन, पेंसिल आदि जरूरी सामान ले जाना ना भूलें. याद रखें कि परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल, ब्लू-टूथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की सख्त मनाही है.

Advertisement

नकल करते पकड़े गए तो लिया जाएगा सख्त एक्शन

अगर आपके पास ऐसा कुछ पाया गया तो एग्जाम कैंसिल और कार्रवाई हो सकती है. इसके अलावा ध्यान रखें कि व्हाइटनर और इरेज़र का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना है. ओएमआर शीट पर बस आप मार्किंग कर सकते हैं. परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से करीब 30 मिनट पहले पहुंचें, ताकि अपना कक्ष और सीट का समय पर पता लगा पाएं. परीक्षा में दिए गए नियमों और दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement