scorecardresearch
 

Bihar Class 10th Answer Key: 14 मार्च तक दर्ज करा सकते हैं आंसर की पर आपत्ति, जानें कब आएगा रिजल्ट

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं 2024 की परीक्षा में बैठने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं. इसके खिलाफ आपत्ति उठाने की आखिरी तारीख 14 मार्च 2024 है.

Advertisement
X
Bihar Board Class 10th 2024 Exam Answer Key
Bihar Board Class 10th 2024 Exam Answer Key

Class 10th Answer Key 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 10वीं परीक्षा 2024 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जा सकते हैं. छात्रों के पास 14 मार्च शाम 5 बजे तक उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका है.

Advertisement

पास होने के लिए कितने अंक चाहिये?

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी. 14 मार्च तक सभी उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके बाद बोर्ड द्वारा सभी चीजें चेक की जाएंगी. अगर छात्रों की आपत्तियां सही निकलती हैं तो उन्हें सुलझाने के बाद ही परिणामों की घोषणा की जाएगी. बता दें कि छात्रों को 10वीं परीक्षा में पास होने के लिए थ्योरी के पेपर में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. इसके अलावा प्रैक्टिकल एग्जाम में 40 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है.

आंसर की चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं.
  • सामने पेज पर आपको मैट्रिक परीक्षा उत्तर कुंजी का लिंक दिखाई देगा.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक विंडो खुलकर आएगी. इसमें आपको अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना होगा.
  • अपनी जानकारी दर्ज करने के बाद 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
  • सबमिट करने पर आपके सामने बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की आंसर की आ जाएगी. इस सूची में आपको विषय पर क्लिक करना होगा.
  • चुने हुए विषय की आंसर की आपके सामने आ जाएगी. इसे सेव कर लें.

कब आएगा रिजल्ट?

Advertisement

बोर्ड प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों की जांच के बाद फाइनल आंसर-की जारी करेगा. बोर्ड ने कक्षा 12वीं की प्रोविजनल आंसर-की पहले ही जारी कर दी है. 12वीं की कॉपियों की चेकिंग भी पूरी हो चुकी है. बीएसईबी की और से 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने की तिथि को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. पिछले वर्षों के रुझानों को देखें तो रिजल्ट इसी महीने जारी कर दिया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement