Bihar Board Result Result 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थीं, जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक संपन्न हुई थीं. इंटरमीडिएट के छात्रों को अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार है. बिहार बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन ताजा अपडेट के मुताबिक, बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 मार्च के आखिरी सप्ताह में घोषित किया जा सकता है. संभावित तारीख 26 या 27 मार्च बताई जा रही है.
aajtak.in पर चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड का रिजल्ट
बिहार बोर्ड का रिजल्ट परीक्षार्थी बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट्स — results.biharboardonline.com, biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. बोर्ड द्वारा रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है. छात्रों को बता दें कि इस साल भी aajtak.in की ओर से बिहार बोर्ड 2024 के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट होस्ट किए जा रहे हैं. अभ्यर्थी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा aajtak.in की वेबसाइट पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने 20 फरवरी को पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट डेट को लेकर अहम जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम मार्च के आखिरी सप्ताह में और मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा.
रिजल्ट जारी करने से पहले बिहार बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जिसमें कई महत्वपूर्ण आंकड़े साझा किए जाएंगे. इसमें बताया जाएगा कि इस बार कितने छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, कितने छात्र परीक्षा में शामिल हुए, कितने सफल हुए और इस साल का कुल पास प्रतिशत कितना रहा. इसके साथ ही 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट भी घोषित की जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा, जहां छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर सकेंगे रिजल्ट:
पिछले साल इतने छात्र हुए थे पास
बता दें कि पिछले साल बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में कुल 12,91,684 छात्र शामिल हुए थे और कुल पास प्रतिशत 87.21% रहा. वहीं साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 87.80% रहा, जबकि कॉमर्स में 94.88% और आर्ट्स में 86.15% छात्र पास हुए थे.