scorecardresearch
 

बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के एक दो विषय में फेल हो गए? ना हों परेशान, ऐसे सुधार सकते हैं अपने अंक

बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. इस साल इंटर में फेल होने वाले छात्रों के पास अपने अंक सुधारने का एक और मौका है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी बीएसईबी (BSEB) ने इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2025 और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 की डेट जारी कर दी है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 तक खुली रहेगी. बिहार बोर्ड इन परीक्षाओं के परिणाम 31 मई 2025 तक घोषित करेगा.

Advertisement
X
Bihar Board Compartment Exam 2025
Bihar Board Compartment Exam 2025

Bihar Board 12th Compartment Exam 2025: बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में 86.56 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जो विद्यार्थी फेल हो गए हैं तो वे परेशान ना हो. बिहार बोर्ड फेल हुए छात्रों को अपने अंक सुधारने का एक मौका देता है.  सभी स्टूडेंट्स जो इस साल परीक्षा में असफल रहे हैं, उन्हें पुनः परीक्षा देने और अच्छे अंक प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. आइए जानते हैं कैसे.

Advertisement

BSEB ने रिजल्ट के साथ री-इवैल्यूएशन (पुनर्मूल्यांकन) और कंपार्टमेंट (पूरक) परीक्षा की की प्रक्रिया भी शुरू होगी. जो छात्र अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं हैं, वे 1 अप्रैल से 8 अप्रैल, 2025 के बीच अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच (scrutiny) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. स्क्रूटिनी के बारे में और जानकारी बाद में एक नोटिफिकेशन के जरिए दी जाएगी. इन परीक्षाओं के नतीजे 31 मई, 2025 तक जारी कर देगाय इन परीक्षाओं के बारे में और जानकारी भी बाद में दी जाएगी.

अगर आप एक या दो विषयों में फेल हुए हैं, तो बिहार बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा आपके लिए सबसे बेहतरीन अवसर हो सकती है. है. इस साल फेल हुए छात्रों के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम 29 अप्रैल से 11 मई 2025 के बीच होने की उम्मीद है.

पहले फॉर्म फिर रजिस्ट्रेशन के बाद जारी होगा एडमिट कार्ड

Advertisement

इस अवसर का लाभ उठाने के लिए, आपको अपने स्कूल से संपर्क करके बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का फॉर्म भरवाना होगा. इसके लिए आपको लगभग 700-1000 रुपये का शुल्क जमा करना पड़ेगा.  इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए, आपको पिछले साल के प्रश्नपत्रों के माध्यम से तैयारी करनी चाहिए और जिन विषयों में आपकी कमजोरी है, उन पर विशेष ध्यान देना चाहिए. सही रणनीति और मेहनत से आप इस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं और अपने रिजल्ट को सुधार सकते हैं.

कैसे करें कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई?

  • सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.gov.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर ‘बीएसईबी स्क्रूटनी 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन पैनल में एग्जाम टाइप और जिले का चयन करें.
  • आगे बढ़ने के लिए अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें.
  • आवेदन के लिए जरूरी डिटेल्स भरें और शुल्क का भुगतान करें.
  • डिटेल्स की समीक्षा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें.
Live TV

Advertisement
Advertisement