Bihar Board Compartmental Exam 2024: बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के जिन छात्रों की मार्कशीट में कंपार्टमेंटल आया है, वे री-एग्जाम देने के लिए तैयार हो जाएं. बोर्ड ने कंपार्टमेंटल एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है. जो छात्र इन परीक्षाओं में बैठने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं, जिसके अनुसार. कपार्टमेंट परीक्षाएं 11 मई से शुरू हो जाएंगी. छात्रों के पास तैयारी करने के लिए लगभग एक महीने का समय है.
वेबसाइट के साथ-साथ बिहार बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी कंपार्टमेंटल एग्जाम की डेटशीट शेयर की है. जो स्टूडेंट एक या अधिकतम दो विषयों में परीक्षा पास नहीं कर पाए. उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा के माध्यम से एग्जाम क्लियर करने का एक और मौका दिया जाता है. इसके साथ ही स्पेशल एग्जाम का आयोजन भी हो रहा है. ये उन कैंडिडेट्स के लिए हैं जो फॉर्म सबमिट करने में लेट होने के कारण एग्जाम नहीं दे पाए थे.
बोर्ड ने जारी की डेटशीट
कपार्टमेंट एग्जाम देने वाले छात्र अपनी तैयारी पूरा रखें क्योंकि कंपार्टमेंटल एग्जाम में अगर आप पासिंग मार्क्स नहीं ला पाए तो आप विषय में फेल हो जाएंगे. इसके बाद आपके पास परीक्षा के अंकों में सुधार करने का दूसरा मौका नहीं होगा. बिहार बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मैट्रिक या दसवीं की कंपार्टमेंटल एवं विशेष परीक्षाएं परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी और 11 मई 2024 तक चलेंगी. वहीं, क्लास 12वीं यानी इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षाएं 29 अप्रैल से शुरू होंगी और 11 मई 2024 तक जारी रहेंगी. 10वीं और 12वीं, दोनों ही कक्षा के एग्जाम हर दिन दो शिफ्ट में आयोजित होंगे. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9.30 बजे से और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 2 बजे से शुरू होगी.
ऐसा रहा बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षाएं 01 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी. इस बार 13 लाख 04 हजार 352 छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. 12वीं का रिजल्ट 23 मार्च के दिन जारी हुआ था. इस बार बारहवीं में कुल 87.21 परसेंट कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की. वहीं, बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल 16 लाख 64 हजार से ज्यादा छात्रों ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा दी थी, जिनमें से 13 लाख से ज्यादा छात्र पास हुए हैं. पास हुए छात्रों का पास प्रतिशत 82.91% रहा है.