scorecardresearch
 

Bihar Board Topper: कम संसाधन में सेल्फ स्टडी कर हारिस ने रौशन किया शहर का नाम, मैट्रिक परीक्षा में पाई 7वीं रैंक

मुंगेर के लाल मो. हारिस एराज ने बोर्ड एग्जाम में सफलता हासिल की है और मैट्रिक परीक्षा में टॉप 7 पॉजिशन पर आ कर शहर का नाम रौशन किया है.

Advertisement
X
MOHAMMAD HAARIS ERAJ
MOHAMMAD HAARIS ERAJ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज जारी हुए 10वीं के बोर्ड रिजल्‍ट
  • हारिस से पाया प्रदेश का 7वां स्‍थान

Bihar board result 2022: बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिये गए हैं. मुंगेर के लाल मो. हारिस एराज ने बोर्ड एग्जाम में सफलता हासिल की है और मैट्रिक परीक्षा में टॉप 7 पॉजिशन पर आ कर शहर का नाम रौशन किया है. दिलावरपुर काली ताजिया निवासी पिता मो मोहम्मद मोजम्मिल शाहीन और माता आसिया खातून के चार बच्चो में से सबसे बड़ा बेटा हारिस जिला के टाउन स्कूल का छात्र है. 

Advertisement

एराज की मां आसिया खातून प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका है. उन्होंने बीएससी साइंस किया है. वहीं पिता प्राइवेट बिजली मिस्त्री का कार्य करते हैं. पिता ने एमए की पढ़ाई की है. परिजनों के अनुसार एराज बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज था. वह पहले भी कई बार क्लास में अव्वल आ चुका है. 

एराज ने कहा की इस सफलता में उसकी मां पिता के साथ-साथ स्कूल के शिक्षकों का काफी योगदान रहा है. इस सफलता का श्रेय वे अपनी परिवार को देना चाहते हैं. कम संसाधन में भी सेल्फ स्टडी और स्कूल के शिक्षकों के साथ-साथ परिजनों के शिक्षा का काफी असर रहा. 

वहीं मैट्रिक में 482 नंबर लाकर सुगिया के मासूम रजा बिहार टॉप 10 में शामिल हुए हैं. मासूम रजा ने पूरे बिहार में छठा स्थान व शिवहर जिला में पहला स्थान प्राप्त किया है. मासूम  सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं.
(शिवहर से केशव आनंद के इनपुट के साथ)

Advertisement

 

ये भी पढ़ें - 


 

Advertisement
Advertisement