scorecardresearch
 

बिहार शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, कर्मचारी और अधिकारी अब नहीं पहन सकेंगे जींस-टीशर्ट

विभाग ने सभी कर्मचारियों और पदाधिकारियों के जींस और टीशर्ट पहनने पर रोक लगा दी है. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने लिखित आदेश जारी किया है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

बिहार शिक्षा विभाग ने अपनी सभी कर्मचारी और अधिकारियों के लिए एक जरूरी आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, सभी को फॉर्मल ड्रेस कोड का पालन करना होगा. विभाग ने सभी कर्मचारियों और पदाधिकारियों के जींस और टीशर्ट पहनने पर रोक लगा दी है. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने लिखित आदेश जारी किया है.

Advertisement

यह आदेश सुबोध कुमार चौधरी, निदेशक प्रशासन शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किया गया है. आदेश में कहा गया है की शिक्षा विभाग में पदस्थापित कर्मचारी गरिमा के तहत ड्रेस पहनकर नहीं आ रहे जो कार्यालय ने नियमों के अनुसार सही नहीं है.

सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि कार्यालय नियम के तहत ही ड्रेस पहन कर आएं. किसी भी परिस्थिति में जींस टीशर्ट पहनकर नहीं आए. आदेश 28 जून को जारी किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement