मुजफ्फरपुर के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में बगैर एग्जाम दिए मार्कशीट जारी करने का मामला सामने आया है. विश्विद्यालय के परीक्षा विभाग ने हाजीपुर के एक कॉलेज में छात्र की मार्कशीट जारी कर दी, जबकि वह परीक्षा में शामिल नहीं हुआ था. मामला सामने आने के बाद स्पेशल टेबुलेटर घनश्याम ठाकुर व कर्मचारी संदीप कुमार के खिलाफ कार्रवाई की गई है. दोनों को परीक्षा विभाग से हटाकर भविष्य में ड्यूटी नही करने का निर्देश जारी किया है.
मूल प्रमाणपत्र लेने के चक्कर में पकड़ी गई चोरी
बिना परीक्षा दिए छात्र की मार्कशीट जारी करने के लिए कर्मचारी संदीप कुमार को परीक्षा विभाग से हटा दिया गया है. आदेश है कि अबसे संदीप कुमार परीक्षा या मार्कशीट से जुड़ा कोई भी काम नहीं करेंगे. दरअसल, हाजीपुर के कॉलेज का एक छात्र पार्ट थर्ड के जीएस पेपर में शामिल नहीं हुआ था. इसके बाद भी उसे उत्तीर्ण घोषित करते हुए अंक पत्र जारी कर दिया गया. छात्र ने जब अपने मूल प्रमाणपत्र के लिए आवेदन दाखिला किया तो उसमें मार्कशीट की कॉपी भी लगाई गई, तब यह गड़बड़ी सामने आई. डिपार्टमेंट ने डिग्री देने के लिए जब छात्र की मार्कशीट, परीक्षा कक्ष की अटेंडेंस और अन्य डॉक्यूमेंट्स चेक किए तो सामने आया कि छात्र का परिणाम गलत तरीके से जारी किया गया है.
परिक्षा में गड़बड़ी सामने आने के बाद मुख्य एग्जाम कंट्रोलर डा प्रो. टीकेडे ने तत्काल स्पेशल टेबुलेटर प्रो घनश्याम ठाकुर और उनके सहयोगी स्टाफ संदीप कुमार को टेबलेटर के पद से मुक्त कर दिया है साथ ही यह आदेश भी है कि यह अब डिपार्टमेंट में आगे काम नहीं करेंगे. संदीप कुमार को पार्ट थर्ड सेक्शन से हटाकर विश्वविद्यालय के काउंटर पर भेज दिया गया है. कुलपति प्रो.डीसी राय ने कहा कि टेबुलेशन रजिस्टर में हेराफेरी कर छात्र को पास किया गया था. मामला विश्वविद्यालय के संज्ञान में आने के बाद स्पेशल टेबुलेटर व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है.