बिहार सरकार पुलिस विभाग में बम्पर नौकरी देने जा रही है. इस संबंध में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंगलवार को घोषणा कर दी. उन्होंने ट्वीट किया- युवाओं के लिए खुशखबरी, बिहार पुलिस में बम्पर बहाली. बिहार पुलिस के सुदृढ़ीकरण और जनसंख्या के अनुपात में आवश्यकता आधारित नियुक्ति करने के लिए 75,543 पदों पर पुलिसकर्मियों की सीधी भर्ती होगी. दरअसल नीतीश कैबिनेट ने इन पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है. सरकार का यह कदम 20 लाख सरकारी नौकरियां और नौकरी के अवसर प्रदान करने की सरकार की घोषणा का हिस्सा है.
मालूम हो कि इस महीने की शुरुआत में जानकारी मिली थी कि पुलिस में दारोगा, एएसआई, हवलदार, सिपाही और चालक समेत कई पदों पर 74 हजार का सृजन किया जाना है. इसमें 56 हजार पदों को सीधी भर्ती से भरा जाएगा. उसके अलावा दारोगा के सृजित होने वाले आधे पदों के बाद एएसआई और हवलदार के पदों को प्रमोशन के माध्यम से भरने की बात कही जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, सृजित होने वाले पदों की संख्या में दारोगा 23 हजार और एसआई 18 हजार. वहीं, हवलदार 4 हजार और सिपाही के 35 हजार, और चालक सिपाही के 9 हजार पद शामिल हैं. अब जल्द ही इन पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
बिहार में LDC, AAO की निकलीं वैकेंसी
बिहार में सरकारी नौकरी तलाश रहे योग्य उम्मीदवारों के लिए लॉअर डिवीजन क्लर्क (LDC), अकाउंटेंट, असिस्टेंट मैनेजर समेत कई पदों पर 500 से ज्यादा रिक्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाइज कारपोरेशन लिमिटेड (BSFC) में की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएसएफसी की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
BSFC भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के ऑनलाइन आवेदन 13 दिसंबर 2022 से शुरू हो चुके हैं. जो उम्मीदवार नीचे दी गई पात्रता-योग्यता को पूरा करते हैं, वे 02 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन करेक्शन के लिए 06 से 08 जनवरी 2023 तक का मौका दिया जाएगा. भर्ती परीक्षा की तारीख परीक्षा से उचित समय पहले वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी.
नोटिफिकेश के मुताबिक लॉअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के 133 पद, क्वालिटी कंट्रोलर के 101 पद, अकाउंटेंट के 10 पद, असिस्टेंट अकाउंटेंट ऑफिसर (AAO) के 20 पद, असिस्टेंट ऑफिसर के 262 पदों पर भर्ती निकाली गई है.