scorecardresearch
 

Bihar School: अनोखे अंदाज से बच्चों को पढ़ाती है ये शिक्षिका, वायरल वीडियो देख लोग हुए इंम्प्रेस

स्कूल में टीचर के पढ़ाने के तरीके से कई बच्चे बोर हो जाते हैं लेकिन बिहार की एक शिक्षिका की कक्षा के छात्र उनके अनोखे शिक्षण के तरीके को काफी एंजॉय कर रहे हैं. शिक्षिका के पढ़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

Advertisement
X
Up school teacher viral video
Up school teacher viral video

Bihar School Teacher Viral Video: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में स्थित एक स्कूल की शिक्षिका का पढ़ाने का तरीका सभी को आकर्षित कर रहा है. यह शिक्षिका बच्चों को किताबों से रट्टा मरावाकर नहीं बल्कि नांचकर और गाकर पढ़ाती हैं. शिक्षिका ने यह साबित कर दिया कि अगर मन में कुछ करने का जज्बा हो तो कोई भी काम कठिन नहीं होता. हेमलता चौहान का पढ़ाने का अंदाज बच्चों को खूब भा रहा है, शिक्षिका हेमलता चौहान के पढ़ाने के अनोखे अंदाज की चर्चा आज सभी की जुबान पर है. वह हर दिन नए-नए प्रयोग कर बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई कराती हैं, जिससे बच्चे खूब मन लगाकर पढ़ाई कर रहे हैं.

Advertisement

सुरीले और मजाकिया अंदाज में सिखाया गुड मॉर्निंग

बिहार में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के पढ़ाने का तरीका शायद ही बेहतर देखने को मिल पाता है, लेकिन पढ़ाने का ये तरीका जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. शिक्षिका के पढ़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, भागलपुर जिले के नवगछिया नगर परिषद के फुलचंद मध्य विद्यालय की शिक्षिका हेमलता चौहान के पढ़ाने के तरीके के लोग कायल हो गए हैं. वायरल वीडियो में शिक्षिका छात्रों से काफी सुरीले और मजाकिया अंदाज में गाने गाकर गुड मार्निंग कहने के लिए सिखा रही हैं और छात्र भी मस्ती से उसे सीख रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल शिक्षिका का वीडियो

इसी दौरान साथी शिक्षिका ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो खूब वायरल हो रहा है. शिक्षिका तीसरी से पांचवी कक्षा के बच्चों को वह सिखा रही है जो सरकारी विद्यालयों में शायद आठवीं तक में बच्चे सीख पाते हैं. इसके अलावा शिक्षिका बच्चों के मनोरंजन के लिए क्लास में डांस के जरिए भी पढ़ाई करवाती हैं. उनके इस अनोखे अंदाज से बच्चों का पढ़ाई में काफी मन लग रहा है साथ ही वह अच्छी तरह सीख भी रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement