Bihar School Time Change Due To Hot Weather: बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच पटना समेत कई जिला प्रशासन ने अब बच्चों के स्कूल के समय में परिवर्तन करने का फैसला किया है. गर्मी के कारण स्कूलों में अब मॉर्निंग क्लासेस ही लगेंगी.
पटना और गया में गर्मी इतनी बढ़ गई है कि तापमान बढ़ने के साथ लोग सुबह से ही भीषण गर्मी से परेशान है, जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि सोमवार यानी 04 अप्रैल से सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 6:30- 11:30 बजे तक ही संचालित किए जाएंगे.
जिन अन्य जिलों में भी अब मॉर्निंग स्कूल चलाने का निर्णय लिया गया है, उसमें रोहतास, समस्तीपुर, जमुई, कैमूर, सीतामढ़ी, पूर्णिया, शेखपुरा, भोजपुर और पश्चिम चंपारण शामिल हैं.
पटना जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि सोमवार से सभी निजी और सरकारी स्कूल सुबह 6:30 बजे से 11:30 बजे तक चलेंगे और यह व्यवस्था गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने तक जारी रहेगी. हालांकि, बिहार के कुछ इलाकों में मौसम ने करवट बदली है. जिसकी वजह से कई जिलों में बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिली है.
बता दें कि शनिवार को पटना में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री दर्ज किया गया जबकि सबसे ज्यादा तापमान रोहतास के डेहरी में दर्ज किया गया है, जहां पर पारा 39.8 डिग्री तक पहुंचा.
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार और सोमवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी होने के आसार है.