बिहार में 52 कंप्यूटर केंद्रों पर आयोजित की जा रही सक्षमता परीक्षा शिक्षकों के लिए एक चुनौती बन गई है. कई शिक्षकों का कहना है कि उन्होंने कभी कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं किया है. ऐसे में सभी प्रश्नों का उत्तर देने में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिहार के पटना जिले के भूतनाथ इलाके में 26 फरवरी को सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस दौरान आजतक की टीम से बातचीत में टीचर्स ने बताया कि पेपर कैसा रहा.
माउस और कर्सर चलाने में 25 सवाल छूट गए
ढाई घंटे चली इस परीक्षा से काफी उम्मीदवार नाराज थे. किसी ने कहा पेपर बहुत ही ज्यादा कठिन था तो किसी ने कहा कंप्यूटर सही से चलाने में ही सारा समय निकल गया. इसी बीच बिहार की एक शिक्षिका ने बताया कि कंप्यूटर की वजह से उनके 25 सवाल छूट गए. उन्होंने कहा कि पेपर बहुत टफ था, मामूली नहीं था. हमें सबसे ज्यादा परेशानी हुई तीर चलाने में, तीर भाग जाता था उसको लात-लाते 25 सवाल छूट गए. हमें पेपर आता है लेकिन बना नहीं पाए, यही करने में सारा टाइम वेस्ट हो गया.
एक शिक्षक ने पेपर को ही बताया गलत
एक और शिक्षक मे कहा कि परीक्षा तो ठीक गई है पेपर बीपीएससी से भी ज्यादा हाई था. यहां उससे ज्यादा टफ पेपर था. मैं हिंदी का टीचर हूं कई प्रश्न पेपर में गलत भी आए हैं. प्रश्न का जो सही उत्तर है वह ऑप्शन में था ही नहीं. वहीं, दूसरे ने कही कि हमने कंप्यूटर कभी चलाया नहीं है तो अब देखा जाएगा क्या होगा. वहीं, कई शिक्षक ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि पेपर काफी अच्छा आया था, जिसने तैयारी पूरी की होगी वो पास कर जाएगा.
6 मार्च होगा परीक्षा का आयोजन
बिहार के स्थानीय निकाय के शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा या योग्यता परीक्षा 26 फरवरी से शुरू हो चुकी है. विरोध के बीच इस परीक्षा के लिए कुल 2,32,190 शिक्षकों ने आवेदन किया है. बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (बीएसईबी) द्वारा आयोजित यह परीक्षा 6 मार्च तक राज्य के नौ जिलों में स्थित 52 कंप्यूटर केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. बता दें कि बिहार सक्षमता परीक्षा के सवाल मल्टीपल चॉइस बेस्ड (MCQ) होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.