scorecardresearch
 

बिहार में होगी 3 लाख से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती, शिक्षा मंत्री ने किया ये बड़ा ऐलान

Bihar Teacher Recruitment: बिहार शिक्षा विभाग में 3 लाख से भी ज्यादा भर्तियां होने जा रही हैं. शिक्षा मंत्री ने सातवें फेज में शिक्षक नियोजन नियमावली को मंजूरी दे दी है. आइए जानते हैं क्या शिक्षा मंत्री ने क्या कहा.

Advertisement
X
Bihar Teacher Recruitment (Representational Image)
Bihar Teacher Recruitment (Representational Image)

बिहार में जो अभ्यर्थी शिक्षक बनना चाहते हैं, उनके लिए बड़ी खबर है. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने शिक्षा विभाग में 3 लाख शिक्षकों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. सातवें चरण की शिक्षक नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के ट्विटर हैंडल के द्वारा प्राप्त की गई. शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसकी मंजूरी मिल गई है. इसे कैबिनेट में भेजा जाएगा और फिर वहां से मुहर लग जाएगी. 

Advertisement

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट में लिखा कि सातवें फेज में शिक्षक नियोजन नियमावली पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया है, अब ये कैबिनेट में जाएगा. 2023 में शिक्षा विभाग में 3 लाख से अधिक नौकरी मिलेंगी. महागठबंधन सरकार ने 10 लाख नौकरी का जो वादा किया है, हम उसपर क़ायम हैं और उसे पूरा करके दिखाएंगे. 

बता दें कि बिहार में शिक्षकों की बहाली को लेकर अभ्यर्थी पिछले कई महीने से आंदोलन कर रहे हैं. वो लगातार सातवें चरण की शिक्षक बहाली की मांग कर रहे हैं. इन सब के बीच शुक्रवार को शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार ने नौकरियों का जो वादा किया था, हम उसपर क़ायम हैं और उसे पूरा करके दिखाएंगे. 

बता दें, बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 अगस्‍त, 2022 को राज्‍य में 20 लाख भर्तियों की बात कही थी. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा था कि इन 20 लाख में से साढ़े तीन लाख भर्तियां शिक्षा विभाग में की जाएंगी. वहीं प्रदर्शनकारी उम्‍मीदवारों का कहना था कि बीते 3 साल से 7वें चरण की शिक्षक बहाली अटकी हुई है. उन्‍हें मुंहजबानी ऐलान की जगह आधिकारिक नोटिफिकेशन चाहिए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement