scorecardresearch
 

फोन में Google से बच्चों को नकल करा रहे थे प्र‍िंस‍िपल, टीचर ने वीड‍ियो बनाया, फिर कर दी कंप्लेन

बिजनौर के सरकारी स्कूल में प्र‍िंस‍िपल द्वारा परीक्षा के दौरान स्मार्ट फोन से छात्रों को गूगल से कथ‍ित तौर पर नकल कराने का मामला सामने आया है. स्कूल में ही सब ऑर्डिनेट टीचर ने उनकी चीटिंग की लाइव वीडियो बनाने का दावा किया है.यही नहीं इन टीचर ने बिजनौर के बेसिक शिक्षा अधिकारी से मामले की श‍िकायत की है.

Advertisement
X
गूगल से नकल करा रहे थे प्र‍िंस‍िपल, हुई श‍िकायत
गूगल से नकल करा रहे थे प्र‍िंस‍िपल, हुई श‍िकायत

उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल की टीचर ने अपने ही स्कूल के प्रिंसिपल पर परीक्षा के दौरान गूगल का इस्तेमाल कर छात्रों को चीटिंग कराने का आरोप लगाया है. महिला टीचर ने प्रिंसिपल द्वारा कराई जा रही नकल का वीडियो भी बनाने का दावा किया है.

Advertisement

साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि जब महिला टीचर नकल कर रहे बच्चों का वीडियो बना रही थी, तभी स्कूल के प्रिंसिपल ने महिला टीचर के साथ अभद्रता भी की. फिलहाल इस मामले में टीचर ने बेस‍िक श‍िक्षा अध‍िकारी से साक्ष्यों के साथ लिख‍ित श‍िकायत दर्ज कराई है, जिस पर कार्यवाही की जा रही है.  

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार पूरा मामला बिजनौर के एक सरकारी स्कूल का है, जहां शिक्षिका ने प्रिंसिपल पर बच्चों को परीक्षा के दौरान गूगल से नकल कराने का आरोप लगाया है. शिक्षिका के अनुसार नकल के विरोध करने पर स्कूल के प्रिंसिपल अभद्रता करते हुए शिक्षिका का दुपट्टा खींचा और चप्पल से पिटाई करने का प्रयास किया. इस पूरे मामले में शिक्षिका ने अपने बड़े अधिकारियों को एक शिकायत पत्र दिया है, जिसमें शिक्षिका ने दावा किया है, कि उनके विद्यालय में 20 सितंबर को सामाजिक विषय की सत्र परीक्षा में प्रधानाचार्य सुंदरलाल बच्चों को नकल करा रहे थे.

Advertisement

देखें वीडियो

उन्होंने नकल का विरोध करते हुए अपने मोबाइल में प्रधानाचार्य की वीडियो बनानी शुरू कर दी. शिक्षिका प्रीति वर्मा का आरोप है कि प्रधानाचार्य सुंदरलाल ने अभद्रता करते हुए उनके गाल पर नाखून मरते हुए मोबाइल छीन लिया और दुपट्टा खींचते हुए उन्हें चप्पल से मरने के लिए पीछे दौड़े. जिसकी सूचना और वीडियो उन्होंने व्हाट्सएप पर बीईओ को दे दी थी. सिंगल पेरेंट्स होने के कारण शिक्षिका प्रीति वर्मा ने प्रधानाचार्य सुंदरलाल से अपनी जान को खतरा बताते हुए अपना स्थानांतरण किसी अन्य विद्यालय में अटैच किए जाने की मांग भी की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement