scorecardresearch
 

Paper Leak: पश्चिम बंगाल 10वीं का पेपर लीक? बोर्ड ने कहा- कोई प्रभाव नहीं पड़ा

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट को झूठा बताते हुए कहा कि कोई लीक नहीं हुआ था और जानबूझकर 'sabotage' की गई थी. परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू हुई, और जब तस्वीरें वायरल की गईं, तब तक परीक्षार्थी और अन्य सभी संबंधित लोग परीक्षा हॉल के अंदर थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पश्चिम बंगाल में 10वीं इंग्लिश पेपर लीक का मामला सामने आया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि परीक्षा के दिन मालदा से माध्यमिक परीक्षा (कक्षा 10) का अंग्रेजी भाषा का क्वेश्चन पेपर लीक हो गया था. सुकांत मजूमदार ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए कहा कि हमने सुना है कि मालदा जिले से पेपर लीक हो गया है. कुछ नया नहीं, पहले भी हुआ था. इतना कुशल कि बोर्ड को मध्यमिक नहीं 'मध्य लीक' बताया जा रहा है.

Advertisement

सुकांत मजूमदार ने कहा कि सुना है कि मालदा से टीएमसी के एक स्थानीय नेता ने पेपर लीक किया है. उन्होंने आज दोपहर 1:42 बजे सवालों के सैंपल ट्वीट किए और आरोप लगाए. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के माध्यमिक बोर्ड के 10वीं कक्षा के छात्र अपनी अंग्रेजी भाषा की परीक्षा में बैठे. परीक्षा दोपहर 12 से 3 बजे तक थी.

पेपर लीक पर छात्रों ने किया ये दावा
इंडिया टुडे ने जब कोलकाता में माध्यमिक छात्रों के साथ एक रियलिटी चेक किया, जिन्होंने तस्वीरें देखीं और दावा किया कि ये प्रश्न उनकी अंग्रेजी परीक्षा की बुकलेट में थे. शुक्रवार को अंग्रेजी भाषा की परीक्षा में शामिल हुई आदर्श हिंदी बालिका विद्यालय की नेहा शर्मा और प्रीति कुमारी जब अपनी परीक्षा के बाद बाहर आईं, तो उन्होंने दावा किया कि ट्विटर पर वायरल हो रहे क्वेश्चन के सैंपल उनके एग्जाम आए थे.

Advertisement

पेपर लीक नहीं हुआ है, माहौल खराब करने की कोशिश: बोर्ड
उधर, पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने सोशल मीडिया वायरल हो रही पोस्ट को झूठा बताते हुए कहा कि कोई लीक नहीं हुआ था और जानबूझकर 'sabotage' की गई थी. बोर्ड ने एक प्रेस नोट में कहा कि सोशल मीडिया पर दोपहर 1.40 बजे से प्रसारित हो रही 3 तस्वीरें 23 फरवरी को हुई 10वीं इंग्लिश क्वेश्चन पेपर के 16 पेज में से हैं. यह केवल नुकसान पहुंचने की कोशिश है पेपर 'लीक' नहीं. 

पेपर लीक से एग्जाम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा: WBBSE बोर्ड अध्यक्ष
WBBSE एड हॉक कमेटी के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने कहा कि अगर यह लीक होता, तो परीक्षा शुरू होने से पहले सभी 16 पेज वायरल होते. हम पहले ही प्रशासन से इस sabotage के स्रोत की जांच करने का अनुरोध कर चुके हैं. परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू हुई, और जब तस्वीरें वायरल की गईं, तब तक परीक्षार्थी और अन्य सभी संबंधित लोग परीक्षा हॉल के अंदर थे. इसलिए, इसका परीक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा.

 

 

Advertisement
Advertisement