UP Police Vacancy Update: भाजपा नेता वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार की अनदेखी पर सवाल उठाया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं की समस्या पर बात की है. यूपी में उम्मीदवार काफी समय से पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRPB) भी राज्य में 26000 कॉन्स्टेबल भर्ती की घोषणा कर चुका है, लेकिन अभी तक नोटिफिकेशन (UP Police Constable Recruitment Notification) जारी नहीं किया गया है.
यूपी पुलिस भर्ती की सपना देख रहे युवा पिछले चार साल तैयारी कर रहे हैं और उम्मीद बांधे हैं कि पुलिस भर्ती अब निकले-तब निकले, लेकिन अब सब्र का बांध टूटता दिख रहा है. बीजेपी नेता वरुण गांधी ने इसी मुद्दे पर राज्य सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश की है. उन्होंने ट्वीट किया, '4 साल से यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ओवर-एज हो चुके. ना भर्ती मिली, ना कोई उम्मीद. सोशल मीडिया पर वह लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं पर सुनवाई नहीं है. यही छात्र जब सड़क पर आएंगे तब उनपर ‘उपद्रवी’ होने का आरोप लगेगा. क्या यह अन्याय नहीं है?'
4 साल से यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ओवर-एज हो चुके। ना भर्ती मिली, ना कोई उम्मीद।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 29, 2022
सोशल मीडिया पर वह लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं पर सुनवाई नहीं है। यही छात्र जब सड़क पर आएँगे तब उनपर ‘उपद्रवी’ होने का आरोप लगेगा।
क्या यह अन्याय नहीं है?#UP_POLICE_VACANCY
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2018 में पुलिस भर्ती नहीं निकाली गई थी. इसके तुरंत बाद कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते दो साल में भी भर्ती नहीं निकलीं. हालांकि, उम्मीदवार इस बीच भी सरकारी नौकरी की तैयारी करते रहे. अब चार साल बीत जाने के बाद पुलिस विभाग में कोई बड़ी भर्ती न निकलने से उम्मीदवार नाराज हैं और वैकेंसी की मांग कर रहे हैं.
कई साल से यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ओवर-एज हो चुके। ना भर्ती मिली, ना कोई उम्मीद।#UP_POLICE_VACANCY
— Abhinay Maths (@abhinaymaths) October 30, 2022
इस बीच यूपी पुलिस विभाग ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत कुल 534 कॉन्स्टेबल भर्ती निकाली, जिसके ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2022 है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती से संबंधित आधिकारिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.