Board Exam 2021 Dates: देश में बोर्ड परीक्षाओं की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष परीक्षा देरी से शुरू हो रही हैं ताकि छात्रों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके तथा अधिकांश स्टेट बोर्ड ने एग्जाम का सिलेबस भी कम कर दिया है. अब बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स की जारी होनी शुरू हो गई हैं. ज्यादातर स्टेट बोर्ड जैसे महाराष्ट्र, बिहार, पंजाब एग्जाम डेट्स जारी कर चुके हैं जबकि कई बोर्ड जैसे यूपी बोर्ड, CBSE बोर्ड अभी एग्जाम डेट्स जारी करने जा रहे हैं. इस वर्ष के बोर्ड परीक्षार्थी अपनी बोर्ड एग्जाम डेट्स यहां चेक करें.
CBSE Board 10th, 12th Exam 2021 Dates: इस वर्ष की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हो चुका है. बोर्ड परीक्षा 4 मई 2021 से शुरू होकर 10 जून 2021 तक आयोजित की जाएगी. केन्दीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार 28 जनवरी को जानकारी दी है कि CBSE बोर्ड की परीक्षाओं के लिए सब्जेक्ट वाइस डेटशीट 01 फरवरी को जारी की जाएंगी.
UP Board 10th, 12th Exam 2021 Dates: बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में जानकारी देते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया है कि राज्य में बोर्ड परीक्षाएं पंचायत चुनावों के बाद आयोजित की जाएंगी. शिक्षा विभाग एक बैठक आयोजित करेगा जिसमें बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फैसला किया जा सकता है. उम्मीद है कि अन्य स्टेट बोर्ड भी जनवरी महीने में ही बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स जारी करेंगे.
Maharashtra Board 10th, 12th Board Exam Schedule 2021: महाराष्ट्र राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने गुरुवार 21 जनवरी को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स जारी कर दी है. शिक्षामंत्री के अनुसार, कक्षा 12वीं की परीक्षा 23 अप्रैल से 29 मई तक और कक्षा 10वीं की परीक्षा 29 अप्रैल से 31 मई तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षाएं आमतौर पर फरवरी और मार्च में आयोजित की जाती हैं मगर इस वर्ष COVID-19 महामारी के कारण परीक्षाएं अप्रैल-मई में आयोजित की जाएंगी.
CGBSE 10th, 12th Board Exam 2021 Dates: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स जारी कर दी हैं. माध्यमिक (कक्षा 10) परीक्षा 15 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित की जाएगी, जबकि वरिष्ठ माध्यमिक (कक्षा 12) की परीक्षाएं 03 से 24 मई तक आयोजित की जाएंगी.
Punjab Board 10th, 12th Exam 2021 Dates: कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 09 अप्रैल से शुरू होंगी और 05 मई, 2021 को खत्म होंगी. कक्षा 12वीं की सभी स्ट्रीम की परीक्षाएं 22 मार्च से शुरू होंगी और 27 अप्रैल, 2021 को समाप्त होंगी. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर पूरा शेड्यूल जारी किया है. छात्र पर विजिट कर पूरी डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
Punjab Board 5th, 8th Exam 2021 Dates: कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षा 16 मार्च से शुरू होगी और 23 मार्च, 2021 को समाप्त होंगी. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेंगी 2021 तक होंगी. कक्षा 8वीं की परीक्षा 22 मार्च से शुरू होगी और 7 अप्रैल, 2021 को समाप्त होंगी. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 08 अप्रैल से 19 अप्रैल तक जारी रहेंगी.
Bihar Board 10th, 12th Exam 2021 Dates: बिहार बोर्ड देश का पहला बोर्ड है जो 2021 में इस सत्र की परीक्षाएं आयोजित कर रहा है. बोर्ड परीक्षाएं 01 फरवरी से शुरू होनी हैं जिसकी जानकारी जारी की जा चुकी है. बोर्ड ने एग्जाम की डेट्स जारी कर दी हैं मगर छात्र अभी भी परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि ऑनलाइन क्लासेज की वहज से अभी सिलेबस भी पूरा नहीं हो पाया है और उन्हें एग्जाम की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया है.
Telangana Board 10th, 12th Exam 2021 Dates: तेलंगाना बोर्ड 12वीं के 1st ईयर के एग्जाम 01 से 19 मई तक होंगे तथा 2nd ईयर के एग्जाम 02 से 20 मई तक होंगे. परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. 10वीं की परीक्षाओं की डेट्स भी जारी कर दी गई हैं. 10वीं के एग्जाम 17 मई से 26 मई तक आयोजित किए जाएंगे.
Jharkhand Board 10th, 12th Exam 2021 Date: झारखण्ड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स जारी कर दी हैं. जारी शेड्यूल के अनुसार, परीक्षाएंं 09 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. सब्जेक्ट वाइस डेटशीट जल्द जारी की जाएगी.
Assam Board Exam 2021 Date: असम बोर्ड की परीक्षाएं इस वर्ष 11 मई से शुरू होनी हैं. एग्जाम की डेट्स जारी कर दी गई हैं मगर डीटेल्ड डेटशीट जारी होना अभी बाकी है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें.
Goa Board 10th, 12th Exams 2021 Dates: गोवा बोर्ड ने भी इस सत्र के लिए बोर्ड एग्जाम की डेट्स जारी कर दी हैं. HSSC के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 01 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच होगी, जबकि लिखित परीक्षा 26 अप्रैल से 15 मई के बीच आयोजित की जाएगी. SSC के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 5 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. जारी शेड्यूल के अनुसार, लिखित परीक्षा 13 मई से 31 मई तक आयोजित की जाएगी.