scorecardresearch
 
Advertisement

School-College Exam, Education News & Jobs Live Updates: देखें एग्जाम, रिजल्‍ट और नौकरी के लेटेस्ट अपडेट्स

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 जून 2021, 4:00 PM IST

School-College Exam, Education News, Sarkari Naukri 2021 Live Updates: कोरोना काल के मद्देनजर सीबीएसई बोर्ड के साथ-साथ कई राज्यों ने भी 12वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया है. वहीं, देशभर के कई सरकारी विभागों में हजारों की संख्या में सरकारी नौकरी के लिए भर्ती निकाली गई है. आज हम आपको स्‍कूल-कॉलेज की परीक्षा, परिणाम, सरकारी नौकरी और जुड़े सभी अपडेट्स दे रहे हैं.

School-College Exam, Education News, Sarkari Naukri 2021 Live Updates School-College Exam, Education News, Sarkari Naukri 2021 Live Updates
4:00 PM (3 वर्ष पहले)

रेलवे भर्ती: 1686 पदों पर भर्ती

Posted by :- Ajit Tiwari

दक्षिण रेलवे ने एक्ट अपरेंटिस के 1686 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 30 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत कुल 1686 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.
फ्रेशर्स कैटेगरी 36 पद
सिग्नल और दूरसंचार कार्य की दुकान / पोदनूर, कोयंबटूर 59 पद
त्रिवेंद्रम डिवीजन 683 पद
पालघाट संभाग 666 पद
सलेम डिवीजन के तहत डीजल लोको शेड/इरोड 80 पद
सलेम डिवीजन के तहत कैरिज वैगन/इरोड 61 पद
सलेम डिवीजन के तहत इलेक्ट्रिक लोको शेड/इरोड 70 पद
मिनिस्ट्रियल एंड जनरल एडमिन 31 पद
आवेदन से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

3:14 PM (3 वर्ष पहले)

JMI Recruitment 2021: कई पदों पर निकली भर्ती

Posted by :- Ajit Tiwari

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia,JMI) में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है. जामिया ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 47 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

1:52 PM (3 वर्ष पहले)

ओडिशा में भी 12वीं बोर्ड एग्जाम रद्द

Posted by :- Ajit Tiwari

कोरोना के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने भी 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस फैसले की घोषणा की और कहा कि छात्रों का जीवन किसी भी परीक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण है. 

1:47 PM (3 वर्ष पहले)

मिजोरम: 10वीं का रिजल्‍ट जारी

Posted by :- Ajit Tiwari

मिजोरम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, MBSE ने मिजोरम बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. MBSE HSLC 2021 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, रिजल्‍ट indiaresults.com समेत अन्‍य रिजल्‍ट होस्टिंग वेबसाइट्स पर भी उपलब्‍ध है. यहां क्लिक कर देखें डाउनलोड करने का तरीका.

Advertisement
11:38 AM (3 वर्ष पहले)

CBSE Microsoft Collaboration: CBSE के कोर्स में कोडिंग और डेटा साइंस

Posted by :- Ajit Tiwari

CBSE ने 2021-2022 शैक्षणिक सत्र में कक्षा 6ठीं से 8वीं तक के लिए कोडिंग और डेटा साइंस करिकुलम को नए विषय के रूप में पेश करने के लिए Microsoft के साथ हाथ मिलाया है. कोडिंग और डेटा साइंस कोर्सेज़ महत्वपूर्ण सोच, कम्प्यूटेशनल कौशल, समस्या समाधान कौशल, रचनात्मकता और नई टेक्‍नोलॉजी के विकास के लिए केंद्रित होंगे. नई शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए, इन पाठ्यक्रमों की शुरूआत का उद्देश्य छात्रों में अगली पीढ़ी के कौशल का निर्माण करना है. खबर से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
 

10:56 AM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र के बाद इस राज्य ने रद्द की 12वीं बोर्ड परीक्षा

Posted by :- Ajit Tiwari

कर्नाटक सरकार के शिक्षा विभाग ने भी 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया है. कर्नाटक 10वां ऐसा राज्य है जिसने 12वीं की परीक्षा को स्थगित किया है. कर्नाटक एजुकेशन बोर्ड के मुताबिक राज्य में 12वीं की परीक्षा नहीं होगी और सभी छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. इन छात्रों का 11वीं की परीक्षा और रिजल्ट के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा.

हालांकि, जो छात्र मूल्यांकन या रिजल्ट व ग्रेड से खुश नहीं होंगे और ये कहेंगे कि उन्होंने परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत और तैयारी की है, ऐसे में कोविड का संकट कम होने के बाद उनके लिए आयोजित की जाएगी, जिसके बारे में अभी विचार किया जा रहा है.

10:45 AM (3 वर्ष पहले)

इस राज्य में 11वीं में एडमिशन के लिए छात्र दे सकेंगे CET

Posted by :- Ajit Tiwari

महाराष्‍ट्र में सरकार कक्षा 10वीं की परीक्षा पहले ही रद्द कर चुकी है. हालांकि उनके इस फैसले के खिलाफ पुणे के एक प्रोफेसर धनंजय कुलकर्णी ने याचिका दायर की थी. जिसके बाद गुरुवार को गुरुवार को, महाराष्ट्र के महाधिवक्ता, आशुतोष कुंभकोनी ने अदालत को बताया कि 11वीं कक्षा में प्रमोशन पाने के लिए छात्रों के लिए एक वैकल्पिक CET (कॉमन एंट्रेंस टेस्‍ट) आयोजित किया जाएगा.

सभी बोर्ड के छात्रों को प्रीमियर कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की अनुमति होगी. इस फैसले के बाद अगर कोई छात्र आगे की पढ़ाई के लिए एक बेहतर कॉलेज में एडमिशन पाना चाहता है तो CET में शामिल हो सकता है.

10:40 AM (3 वर्ष पहले)

12वीं के छात्रों के लिए अब क्या विकल्प?

Posted by :- Ajit Tiwari

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आजतक से बातचीत में बताया कि कक्षा 12 के छात्रों को वस्तुनिष्ठ मानदंडों के आधार पर मार्कशीट दी जाएंगी. मार्कशीट छात्र की योग्यता को प्रदर्शित करेंगे, जिसका उपयोग देश में विभिन्न ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए किया जा सकेगा. हालांकि, आने वाले समय में, बोर्ड परीक्षाएं नेशनल एजुकेशन पॉलिसी NEP यानी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार आयोजित की जाती रहेंगी, जो अधिक कारगर हैं.  एनईपी बेहतर मार्किंग पैटर्न के लिए जरूरी भी  है. एनईपी में व्यवस्था है कि छात्रों को वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्षाओं में बैठने की अनुमति होगी.

10:35 AM (3 वर्ष पहले)

अब तक 9 राज्यों ने रद्द की 12वीं की परीक्षा

Posted by :- Ajit Tiwari

केंद्र सरकार द्वारा CBSE बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा के बाद लगातार राज्य सरकारें 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर रही हैं. गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, उत्तराखंड और गोवा के बाद महाराष्ट्र ने भी 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देकर इस बात के संकेत दे दिया था कि उनकी सरकार भी परीक्षाओं को रद्द कर सकती है. अब महाराष्‍ट्र सरकार ने भी 12वीं के बोर्ड एग्‍जाम रद्द करने की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र सरकार ने इस संबंध में कल ही राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है. राज्‍य में COVID-19 मामलों में हो रही भारी वृद्धि के कारण महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द किया गया है. छात्रों की मार्कशीट कैसे तैयार की जाएगी, इसकी जानकारी जल्‍द जारी की जाएगी.

Advertisement
Advertisement