लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन (LNIPE) ने जून में होने वाले ऑनलाइन एग्जाम का शेडयूल जारी कर दिया है. B Ped , M Ped , MA Sports Psychology सहित डिप्लोमा कोर्स के एग्जाम की शुरुआत 22 जून से होगी.
महाराष्ट्र सरकार दो दिनों में 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फैसला करेगी. राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि 12वीं की राज्य बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा गया है. वे बैठक करेंगे और एक-दो दिन में फैसला ले लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है.
उत्तराखंड के एजुकेशन बोर्ड ने भी 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. उत्तराखंड बोर्ड ने छात्रों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है. राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इसकी जानकारी दी है. जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार पहले ही 10वीं की परीक्षा रद्द कर चुका है.
नेशनल कोर्डिनेशन बोर्ड ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) के कैंडिडेट्स को अगले साल होने वाले एग्जाम में दो नए पेपर चुनने का विकल्प दिया है. ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन प्रो.दीपांकर चौधरी ने बताया , गेट 2022 में दो नए पेपर शामिल करने को मंजूरी दी गई है.
Covid संकट के चलते अब मध्य प्रदेश में ऑनलाइन रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे. रोजगार संचालनालय के माय एमपी रोजगार पोर्टल www.mprojgar.gov.in पर वर्चुअल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया है.
पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने डिप्लोमा ट्रेनी के 35 पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे हैं. कैंडिडेट्स 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. डिप्लोमा ट्रेनी इलेक्ट्रिकल, सिविल के लिए कैंडिडेट्स के पास संबंधित ट्रेड में 70 प्रतिशत अंक के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा चाहिए.
DRDO ने 10वीं पास अभ्यर्थियों से अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिये वर्ष 2021-2022 के लिए 47 पदों पर भर्ती की जाएगी, कैंडिडेट्स नोटिफिकेशन जारी होने के 15 दिन के अंदर यानी 5 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके तहत DRDO की वेबसाइट www.drdo.gov.in पर ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा रद्द होने के बाद कई राज्य सरकारों ने भी बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. हरियाणा और गुजरात के बाद अब मध्य प्रदेश राज्य बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस फैसले का ऐलान किया है. फिलहाल, यूपी और महाराष्ट्र में बोर्ड परीक्षाओं के फैसले का सभी को इंतजार है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
IIT मद्रास ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत की है. इस पाठ्यक्रम को नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एन्हांस्ड लर्निंग की मदद से एग्जीक्यूट किया जा रहा है. कैंडिडेट्स IIT मद्रास की ऑफिशयल वेबसाइट iitm.ac.in पर रजिस्टर कर सकते हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यह कोर्स 12 हफ्ते का होगा जो 26 जुलाई से शुरू होगा.
Indian Air Force AFCAT 2021: महत्वपूर्ण तारीखें
एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 01 जून 2021 से हो चुकी है. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून 2021 है.
आयु सीमा
AFCAT एंट्री के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए
AFCAT एंट्री फ्लाइंग ब्रांच- 20 वर्ष से 24 वर्ष तक
NCC स्पेशल एंट्री- 20 वर्ष से 24 वर्ष तक
मेट्रोलॉजी एंट्री- 20 वर्ष से 26 वर्ष तक
परीक्षा और अन्य विवरण
बता दें कि एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के तहत साल में दो बार परीक्षा होती है. पहली परीक्षा फरवरी में और दूसरी परीक्षा अगस्त में आयोजित होती है. इइस प्रवेश परीक्षा के लिए ऍ जून से आवेदन शुरु हो चुके है.
पदों का विवरण
AFCAT एंट्री (Air Force Common Admission Test ) 02/2021- 306 पद
मेट्रोलॉजी एंट्री - 28 पद
NCC स्पेशल एंट्री - जारी किया जाना बाकी है
कुल पद- 334
भारतीय वायु सेना में नौकरी की इच्छा रखने वालों के पास सुनहरा मौका है. जारी की गई आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के तहत फ्लाईंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) ब्रांच में कमीशन अधिकारी के तौर पर उम्मीदवार चुने जाएंगे. इसके तहत जुलाई 2022 में शुरू होने वाले इस कोर्स के लिए कुल 334 पदों पर वायु सेना संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 के माध्यम से उम्मीदवारों को चूना जाएगा.
जीवाजी यूनिवर्सिटी में BA, B.Com, B.Sc होम साइंस अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 3 जून से आयोजित होंगी. परीक्षाएं ओपन बुक प्रणाली से आयोजित होंगी. UG के विभिन्न कोर्सों के पेपर जीवाजी यूनिवर्सिटी पर 3 से 5 जून तक अपलोड किए जाएंगे.
(गुना से विकास दीक्षित का इनपुट)
UPMSP UP Board 12th Exam 2021 Date: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण के चलते CBSE बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों ने प्रधानमंत्री के इस फैसले का स्वागत किया है और इसे छात्रों के हित में बताया है. इस बीच सवाल ये ही कि क्या 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी रद्द होंगी. यूपी के शिक्षा मंत्री ने बोर्ड एग्जाम को लेकर संकेत दिए है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.
कोरोना महामारी के चलते पैदा हुई परिस्थितियों और छात्रों के स्वास्थ्य के संकट को देखते हुए 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया गया है. CBSE बोर्ड परीक्षाएं रद्द होने के साथ ही, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने भी इस साल के लिए अपनी ICSE परीक्षा रद्द कर दी हैं.