scorecardresearch
 

Board Exam 2025: 10वीं के पेपर में छात्रों ने ढूंढ निकाली ये बड़ी गलती, बोर्ड ने भी मानी!

BSE Odisha Board Exam 2025 10th Science paper: ओडिशा बोर्ड (बीएसई) के अध्यक्ष श्रीकांत तराई ने वादा किया कि छात्रों के साथ पक्षपात करने से रोकने के लिए उचित सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी. सेट-सी के पेपर में चार अंकों का प्रश्न गायब था. बोर्ड इसकी जांच कर रहा है और इस गलती के कारण छात्रों को कोई नुकसान नहीं होगा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Board Exam 2025: ओडिशा बोर्ड 10वीं साइंस के पेपर में एक बड़ी गलती सामने आई है, जिसे एग्जाम रूम में पेपर बांटे जाने के बाद एक छात्र और टीचर ने ढूंढा था. ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ने 10वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम के साइंस के क्वेश्चन पेपर में हुई गलती को स्वीकार भी कर लिया है. 

Advertisement

दरअसल, शनिवार को ओडिशा के 3,111 केंद्रों पर 10वीं साइंस का पेपर आयोजित किया था. एग्जाम रूम में साइंस का पेपर बांटे जाने के बाद छात्रों और शिक्षकों ने पेपर में एक गलती पकड़ ली. साइंस सेट-सी का पेपर 100 अंकों के बजाय 96 अंकों था. हालांकि, अन्य तीन सेटों में पूरे अंकों के प्रश्न शामिल थे.

इस मामले में ओडिशा बोर्ड (बीएसई) के अध्यक्ष श्रीकांत तराई ने वादा किया कि छात्रों के साथ पक्षपात करने से रोकने के लिए उचित सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी. सेट-सी के पेपर में चार अंकों का प्रश्न गायब था. बोर्ड इसकी जांच कर रहा है और इस गलती के कारण छात्रों को कोई नुकसान नहीं होगा. उन्होंने कहा, "मूल्यांकन करते समय उचित कदम उठाए जाएंगे."

बोर्ड ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि इस गलती को कैसे सुधारा जाएगा, लेकिन परीक्षार्थियों को आश्वस्त किया है कि इस असमानता के कारण उनके प्रदर्शन पर नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा.

Advertisement

साइंस के पेपर में शामिल होने के दौरान 11 छात्र गड़बड़ी करते पकड़े गए. उनके मामले का फैसला अनुशासन समिति द्वारा किया जाएगा, जो ऐसे छात्रों के खिलाफ कार्रवाई का निर्धारण करेगी. बता दें कि हर साल मैट्रिक की परीक्षा ओडिशा में हजारों छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा होती है. परीक्षा प्रक्रिया में कोई भी चूक उम्मीदवारों के बीच अनावश्यक तनाव पैदा कर सकती है. बोर्ड द्वारा गलती की तुरंत पहचान और निष्पक्ष असेसमेंट की गारंटी परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता को बनाए रखने में मदद करेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement