ISC Chemistry Exam Postponed: बोर्ड परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ISC यानी 12वीं क्लास का केमिस्ट्री थ्योरी का पेपर स्थगित कर दिया है. परीक्षा 26 फरवरी को दोपहर 02 बजे शुरू होने वाली थी. स्टूडेंट्स और पेरेंट्स के साथ बोर्ड एग्जाम के लिए घर से निकल गए थे लेकिन एग्जाम शुरू होने से थोड़ी देर पहले ही पेपर पोस्टपोंड होने की सूचनी मिली.
CISCE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर नोटिस जारी कर एग्जाम पोस्टपोंड की जानकारी दी है. CISCE की डिप्टी सेक्रेटरी संगीता भाटिया की ओर से जारी नोटिस में लिखा है कि ISC 2024 केमिस्ट्री पेपर (थ्योरी) 26 फरवरी 2024 को होने परीक्षा होनी थी, जिसे अप्रत्याशित परिस्थितियों की वजह से स्थगित कर दिया गया है.
ISC Chemistry Exam Postponed Notice
पेपर लीक की आशंका
CISCE की ओर से जारी पेपर पोस्टपोंड नोटिस में पेपर स्थगित अप्रत्याशित परिस्थितियां बताई गई हैं लेकिन इसके पीछे की वजह के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई. हालांकि छात्र और अभिभावक इसके पीछे पेपर लीक की आशंका भी लगा रहे हैं. क्योंकि हाल ही में सख्त पहरे में आयोजित हुई यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया था, जिसे अब रद्द करके 6 महीने के अंदर दोबारा आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी वजह से कुछ लोग ISC केमिस्ट्री का पेपर लीक होने का भी अंदाजा लगा रहे हैं.
ISC एग्जाम री-शेड्यूल
बोर्ड ने ISC केमिस्ट्री का पेपर स्थगित करने के साथ ही नई एग्जाम डेट का खुलासा भी किया है. CISCE की ओर से जारी नोटिस में जानकारी दी गई है कि ये परीक्षा अब 21 मार्च 2024 (गुरुवार) को दोपहर 02 बजे से ही होगी. अब छात्रों को इस पेपर की ज्यादा तैयारी के लिए एक महीने अतिरिक्त समय भी मिल गया है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इस बदलाव पर ध्यान दें और अपने स्टडी शेड्यूल में जरूरी एडजस्टमेंट करें.