बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) ने स्वास्थ्य विभाग में सीनियर रेजिडेंट / ट्यूटर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बिहार सीनियर रेजिडेंट भर्ती 2021 के लिए 07 जून से 20 जून 2021 तक bceceboard.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
केनरा बैंक ने चीफ डिजिटल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार canarabank.com पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. बता दें कि भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 जून, 2021 है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
कोरोना के कारण सीबीएसई ने पहले ही कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. इसके बाद कई राज्यों ने भी परीक्षाओं को रद्द करने का ऐलान किया है. इसी बीच पश्चिम बंगाल के बाद अब पुडुचेरी सरकार ने भी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी हैं.
पश्चिम बंगाल सरकार ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है. पश्चिम बंगाल में भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है. खबर से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आया है. छठी जेपीएससी की मेरिट लिस्ट रद्द कर दी गई है. इससे 326 अभ्यर्थियों की नियुक्ति अवैध घोषित हो गई है. कोर्ट ने आठ सप्ताह में फ्रेश मेरिट लिस्ट निकालने का आदेश दिया है. जानकारी के अनुसार 15 गुना मामला कोर्ट ने डिसमिस किया है.
(रांची से सत्यजीत कुमार का इनपुट)
दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्तानत और परास्नातक कक्षा के अंतिम सेमेस्टर में करीब दो लाख विद्यार्थी सोमवार को हिस्सा लेंगे. इस परीक्षा के लिए छात्र ओपन बुक (किताब का सहारा) के जरिए परीक्षा में हिस्सा लेंगे.
aajtak.in पर एजुकेशन सेक्शन की सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
झारखंड के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए राज्य शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से एक नया प्रयोग किया जा रहा है. परिषद के निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि सुबह 9:00 बजे से पहले और शाम 6:00 बजे के बाद क्लास शुरू की जाएगी, जब अभिभावक घर पर रहते हैं. इस दौरान बच्चों को ऑनलाइन क्लास दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह प्रयोग कई क्षेत्रों में सफल भी हुआ है. स्कूलों में नामांकित 65 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों तक ऑनलाइन कक्षाओं की सुविधा नहीं पहुंच रही है. (रांची से सत्यजीत कुमार के इनपुट के साथ)
'मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना' योजना के बारे में बताते हुए सीएम गहलोत ने ये भी कहा कि ऐसे विद्यार्थी जिनके माता-पिता राज्य सरकार के कार्मिक के रूप में पे-मेट्रिक्स लेवल-11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हैं, वे भी योजना के लिए पात्र होंगे.ऐसे प्रतिभावान पात्र विद्यार्थियों को विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की उत्कृष्ट तैयारी के लिए 'मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना' लागू करने की स्वीकृति दी है. साथ ही इस योजना के के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के वे विद्यार्थी कोचिंग का फायदा मिलेगा.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के मेधावी छात्रा-छात्राओं के लिए एक मुफ्त कुचिंग का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश के मेधावी विद्यार्थी अब आर्थिक तंगहाली के कारण अपने सुनहरे भविष्य से वंचित नहीं होंगे.
NTA JEE Main, NEET 2021: सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा को रद्द होने के बाद छात्रों के बीच JEE Main और NEET 2021 परीक्षाओं को लेकर संशय की स्थिति बनने लगी है. केंद्रीय शिक्षा विभाग ने एंट्रें की तारीख को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि दोनों परीक्षाएं अब अगस्त माह में आयोजित की जा सकती है.