Board Exam 2021: पश्चिम बंगाल के शिक्षामंत्री ब्रात्य बसु ने घोषणा की है कि राज्य में बोर्ड परीक्षा केवल तभी आयोजित की जाएगी जब Covid-19 की स्थिति नियंत्रण में हो. सरकार की ओर से अभी तक बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की कोई डेट जारी नहीं की गई है. शिक्षामंत्री ने यह भी कहा कि उनके विभाग के अधिकारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बातचीत के लिए बैठक करेंगे और सभी सुरक्षा सावधानियों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के परामर्श से निर्णय लिया जाएगा.
कक्षा 10 और 12 के लिए राज्य बोर्ड की परीक्षाएं पहले जून में होने वाली थीं जिन्हें कोरोना के खतरे को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था. परीक्षा की नई डेट्स पर अब फैसला महामारी के काबू में आने के बाद ही होगा. शिक्षामंत्री ने यह भी घोषणा की कि उन सभी स्कूलों में मिड-डे मील उपलब्ध कराया जाएगा, जहां प्रशासन के निर्देशों के अनुसार कैंपस को COVID-सेफ होम्स में बदला गया है.
Covid-19 महामारी से पैदा हुई खतरनाक स्थिति को देखते हुए राज्य भर के छात्र और अभिभावक बोर्ड परीक्षा आयोजित करने को लेकर चिंतित हैं. छात्र राज्य सरकार से परीक्षाओं को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि ऐसी परिस्थितियों में ऑफाइनल परीक्षाओं से छात्रों के जीवन को खतरा है. छात्र कई दिनों से सोशल मीडिया पर एग्जाम कैंसिल करने की मांग तेज कर रहे हैं.