Haryana Board Exams 2021, HBSE 10th exams cancelled: हरियाणा में लगातर बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया है. हरियाणा में 10वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने जानकारी दी कि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा को 31 मई तक स्थगित कर दिया गया है.
हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होनी थी जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षा 22 अप्रैल से होनी प्रस्तावित थी. हरियाणा सरकार ने CBSE Board Exams 2021 की तर्ज पर 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर ये फैसला किया है. CBSE ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया है, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को टालने का फैसला किया है.
On the lines of the CBSE Board, we have decided to cancel Class 10th board exams and postpone Class 12th exams. Class 10th students will be evaluated based on internal assessment: Haryana Education Minister Kanwar Pal Gujjar pic.twitter.com/f5Bo994IPH
— ANI (@ANI) April 15, 2021
बता दें कि हाल ही में बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH), हरियाणा ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के समय में बदलाव भी किया था. आधिकारिक नोटिस के अनुसार कहा गया था कि हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रशासनिक कारणों से बदलाव किए गए हैं.
कई राज्यों में स्थगित परीक्षाएं
देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र सरकार ने भी कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के बीच राज्य बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.