BPSC Result 2023: बिहार लोग सेवा आयोग 68वें परीक्षा परिणामों में कई उम्मीदवारों ने परचम लहराया है, जिसमें से एक हाजीपुर के बिद्दूपुर गांव की रहने वाली प्रेरणा सिंह भी हैं. प्रेरणा ने इस परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त करके डिप्टी एसपी का पद हासिल किया है. प्रेरणा ने आजतक से बातचीत की और बताया कि उन्होंने सफल होने का यह सपना बचपन में ही देखा था. उनके पिता वकील थे. प्रेरणा ने कहा कि पापा की गांव में बहुत इजज्त थी, सभी पापा को सलाम ठोकते थे, लेकिन एक बार एक डिप्टी एसपी को देख मेरे पिता ने उन्हें सलाम किया, तो मैंने उनसे पूछा कि वो मैडम कौन हैं? तो मेरे पिता ने बताया कि वह डिप्टी एसपी हैं. तभी से मैंने सोच लिया था कि मुझे भी डिप्टी एसपी ही बनना है.
पड़ोसी मारते थे ताना
प्रेरणा के पिता और मां दोनों अब हाईकोर्ट के वकील हैं. प्रेरणा पटना मे रहकर सेल्फ स्टडी करती थीं. उन्होंने बताया कि आस-पास के लोग खूब ताने मारते थे. वो पहले घर पर रहती थीं तो पड़ोस के लोग कहते थे कि अरे कुछ तैयारी नहीं करती हो कोई नौकरी ही कर लो. जिसके बाद प्रेरणा ने घर से बाहर पढ़ने के लिए पटना आने का फैसला लिया. प्रेरणा पटना के बोरिंग रोड स्थित एक हॉस्टल में रहकर खुद से सेल्फ स्टडी करने लगीं. मेहनत करके अब प्रेरणा ने बीपीएससी में अपना परचम लहराया है.
यूपीएससी में नहीं हो पाईं सफल
प्रेरणा यूपीएससी की तैयारी करती हैं. यूपीएससी में अभी तक रिजल्ट लेने में सफल नहीं हो पाई हैं, लेकिन बीपीएससी में उन्होंने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. प्रेरणा कहती है कि उन्हें डिप्टी एसपी या एसपी बनने का शौक बचपन से ही था. उन्होंने आगे कहा कि आज जब रिजल्ट आ गया है और मैं डिप्टी एसपी बन गई हूं तो मुझे बहुत खुशी हो रही है. रिजल्ट आने के बाद वह अपने परिवार से अभी तक नहीं मिल पाई हैं, क्योंकि उनका पूरा परिवार एक शादी में बनारस गया हुआ है. आने वाले कुछ दिनों में प्रेरणा भी इस शादी में शामिल होने जाएंगी, फिर वह अपने परिवार से मिलेंगी. प्रेरणा कहती हैं कि मेरे कार्यक्षेत्र में जितना भी काम आएगा, मैं बिहार में अपराध रोकने के लिए अपना पूरा योगदान दूंगी साथ ही प्रेरणा ने कहा कि मैं आगे यूपीएससी के लिए तैयारी कर रही हूं और कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द में यूपीएससी की परीक्षा में भी सफलता प्राप्त करूं.