BPSC 68th Final Result 2023: बिहार लोग सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 68वीं मुख्य परीक्षा मेन्स एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस भर्ती के लिए मेन्स परीक्षा में 867 उम्मीदवार सफल हुए थे, लेकिन इंटरव्यू राउंड के बाद 817 उम्मीदवार ही क्वालीफाई हुए थे, इनमें से 5 का रिजल्ट रद्द कर दिया गया था. परिणामों के अनुसार, राजस्व अधिकारी की पोस्ट पर प्रियांशी मेहता ने परीक्षा में टॉप किया है. वहीं, अनुभव से दूसरी रैंक हासिल की है, इन्हें सब रिजस्ट्रार की पोस्ट मिली है और बिहार पुलिस सेवा (पुलिस उपाधीक्षक) के पद पर प्रेरणा सिंह ने तीसरी रैंक हासिल की है.
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा में सफल हुए सभी उम्मीदवारों की सूची वेबसाइट पर अपलोड की है. पास होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी मेरिट और पोस्ट चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार नीचे दी जा रही लिंक पर जाकर परिणाम का पूरा पीडीएफ चेक कर सकते हैं.
PDF देखें
रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
- बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर "अंतिम परिणाम: 68वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा" के लिंक पर क्लिक करें.
- बिहार 68वीं फाइनल रिजल्ट पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी. मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक करें.
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लें.
BPSC परीक्षा के 10 टॉपर:
- राजस्व अधिकारी: प्रियांगी मेहता
- सब रजिस्ट्रार/संयुक्त उप रजिस्ट्रार: अनुभव
- बिहार पुलिस सेवा (डीएसपी): प्रेरणा सिंह
- जिला कमांडेंट: विकाश कुमार
- जिला अग्निशमन अधिकारी: रिया
- जेल अधीक्षक: सीमा कुमारी
- राज्य कर सहायक आयुक्त: अनुकृति मिश्रा
- उप चुनाव अधिकारी: हेमंत
- श्रम अधीक्षक: राकेश रोशन
- रोजगार पदाधिकारी/डीईओ: राजीव प्रभाकर
- प्रोबेशन पदाधिकारी: साक्षी जमुआर
- सहायक रजिस्ट्रार: अंजलि
- सहायक निदेशक: अविनाश कुमार
- बिहार शिक्षा सेवा: आकाश कुमार
- सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी: राहुल भूषण
- श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी : प्रजीत परिमल
- ग्रामीण विकास पदाधिकारी: अदिति कुमारी
- प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी: अंशू प्रिया
- आपूर्ति निरीक्षक: सुमन शकर प्रखंड
- एससी एवं एसटी कल्याण पदाधिकारी: प्रज्ञा शरण