scorecardresearch
 

BPSC 68th Final Result 2023: बिना कोचिंग-ट्यूशन प्र‍ियांगी ने क‍िया टॉप, पूरा किया पिता का सपना

15 जनवरी की देर शाम 68वी बीपीएससी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हुआ है. इस परीक्षा मे पटना की प्रियांगी मेहता ने पहला स्थान प्राप्त कर, पूरे बिहार में अपना परचम लहराया है. आजतक से बातचीत में प्रियांगी ने बताया कि वह यूपीएससी का मेन्स भी क्लीयर कर चुकी हैं और अब इंटरव्यू के लिए तैयार हैं.

Advertisement
X
BPSC Topper Priyangi
BPSC Topper Priyangi

BPSC 68th Final Result 2023: बिहार लोग सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 68वे मेन्स एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परिणामों के अनुसार, राजस्व अधिकारी की पोस्ट पर प्रियांगी मेहता ने परीक्षा में टॉप किया है. प्रियांगी बिहार के पटना की रहने वाली हैं, मेहनत और लगन से परीक्षा देने के बाद आज उनका रेवेन्यू ऑफिसर बनने का सपना साकार हो गया है. आजतक से हुई बातचीत में प्रियांगी ने बताया कि उन्होंने इस पद को हासिल करने के लिए ही परीक्षा दी थी.

Advertisement

पटना की प्रियांगी ने पूरे बिहार में लहराया परचम

पटना की प्रियांगी मेहता ने पहला स्थान प्राप्त कर, पूरे बिहार में अपना परचम लहराया है. प्रियांगी मेहता ने ये कारनामा अपने पहले ही प्रयास मे कर दिखाया है. प्रियांगी ने इसके लिए अलग से कोई कोचिंग भी नही की थी. प्रियांगी खुद से घर पर रहकर इसकी तैयारी करती थीं. प्रियांगी ने रेवेन्यू ऑफिसर के लिए ऑप्शन चुना था. रिजल्ट आने के बाद प्रियांगी के पूरे परिवार मे खुशी का माहौल हो उठा था. प्रियांगी ने आजतक से, बातचीत के दौरान बताया कि बीते रात से आज की सुबह तक वह करीब 20 से ज्यादा मिठाइयां खा चुकी हैं. प्रियांगी कहती है कि उन्हें याद भी नहीं इतनी मिठाइयां उन्होंने इससे पहले कब खाईं थीं.

प्रियांगी का यूपीएससी में मेन्य भी क्लीयर

प्रियांगी ने आजतक से बातचीत में बताया कि उनके पिता सिविल सर्विस की नौकरी करना चाहते थे, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए तो मेरे ऊपर जिम्मेदारी थी कि मैं उनका सपना पूरा करूं. मेरे पिता ने इसके लिए मेरा पूरा सहयोग दिया और उसी का परिणाम है, कि मैंने पहले ही प्रयास में यह परीक्षा क्लियर कर लिया है. प्रियांगी कहती है कि, मैं यूपीएससी की भी तैयारी कर रही हूं, यूपीएससी में भी मेरा मेंस क्लियर हो चुका है. आने वाले समय में मेरा इंटरव्यू है, मेरी पूरी कोशिश होगी कि मैं इंटरव्यू क्लियर करके यूपीएससी में भी बीपीएससी की तरह ही परचम लहराऊं.

Advertisement

पिता को अपनी बेटी पर पूरा भरोसा

प्रियांगी के पिता मिथिलेश मेहता कंप्यूटर रिपेयरिंग सर्विस मैनेजर हैं और वह कहते हैं कि मुझे पहले से ही भरोसा था कि मेरी बेटी टॉपर लिस्ट में शामिल होगी. इसलिए जब मुझे रिजल्ट की जानकारी हुई तो मुझे कोई हैरानी नहीं हुई थी. मुझे पहले से ही अपनी बेटी की मेहनत पर भरोसा था. वहीं, प्रियांगी की मां भी कहती हैं कि बेटी ने पूरे समाज में पूरे शहर में और पूरे बिहार में हमारे परिवार का शान बढ़ाया है. मैं आज सबसे ज्यादा खुश हूं और मैं चाहूंगी कि मेरी बेटी इसी तरह आगे भी तरक्की करती रहे.

Live TV

Advertisement
Advertisement