scorecardresearch
 

सिर पर गीता रख BPSC Exam के प्रदर्शन में पहुंचे खान सर, कहा- री-एग्जाम होकर रहेगा

BPSC 70th CCE 2025: 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को लेकर अब खान सर भी सड़क पर उतर गए हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन कर रहे खान सर ने कहा कि रीएग्जाम होकर रहेगा.

Advertisement
X
BPSC 70th CCE 2025 को लेकर हो रहे प्रदर्शन में खान सर भी शामिल हो गए हैं.
BPSC 70th CCE 2025 को लेकर हो रहे प्रदर्शन में खान सर भी शामिल हो गए हैं.

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा को लेकर फिर से बवाल शुरू हो गया है. फिर से परीक्षा को रद्द करने की मांग तेज हो गई है. अब इस प्रदर्शन में बिहार के मशहूर शिक्षक खान सर भी शामिल हो गए हैं और उनका कहना है कि बीपीएससी की 70वीं संयुक्त परीक्षा हर हाल में रद्द होकर रहेगी.

Advertisement

बता दें कि खान सर अपने कोचिंग के हजारों बच्चों के साथ गर्दनीबाग आयोग के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि परीक्षा रद्द ना होने तक प्रदर्शन किया जाएगा. 

दरअसल, अभ्यर्थी  13 दिसंबर और 4 जनवरी को आयोजित हुई परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले पप्पू यादव, प्रशांत किशोर, राहुल गांधी और चिराग पासवान जैसे नेता भी छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन से जुड़े थे. अब खान सर ने प्रदर्शन में शामिल होकर फिर से बीपीएससी परीक्षा के मामले फिर से उठा दिया है. प्रदर्शन में शामिल हुए खान सर ने बीपीएससी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि आज से हमलोग यहां बैठकर प्रोटेस्ट करेंगे. 

साथ ही उन्होंने कहा यहां लोग हमें कह रहे हैं कि राजनीति कर रहे हैं, उन्हें आंख का मोतियाबिंद चेक कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम गारंटी देते हैं और री-एग्जाम होकर रहेगा. खान सर का कहना है, 'गया और नवादा की ट्रेसरी की रिपोर्ट दे दो, वहां बच्चो के भविष्य को गाड़ दिया गया है. बीपीएससी कंस की तरह घमंड में चूर है इसका घमंड चूर होकर रहेगा.'

Advertisement

इस दौरान उन्होंने ये भी कहा, 'अगर री-एग्जाम होता है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा सरकार को ही होगा. अगर सरकार ऐसा करती है तो उन्हें चुनाव में छात्रों का गुस्सा नहीं झेलना होगा. परीक्षा में धांधली हुई है.'

क्या है परीक्षा का अपडेट?

परीक्षा से जुड़ा मामला अभी पटना हाईकोर्ट में है और 28 फरवरी को मामले में फिर से सुनवाई होनी है. हालांकि, 23 जनवरी को बीपीएससी की ओर से परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए थे. कुल 328990 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमें से 21581 परीक्षार्थी पास हुए हैं.

इस परीक्षा का विज्ञापन सितंबर 2024 में जारी किया गया था और इसमें 4,83,000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. इसके बाद 13 दिसंबर 2024 को परीक्षा का आयोजम किया गया, लेकिन परीक्षा में धांधली के आरोप लगे. लगातार हुए विरोध का नतीजा ये रहा कि परीक्षा का आयोजन 4 जनवरी को करवाया गया. इसके नतीजे 23 जनवरी को जारी किए गए थे. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement