बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 70th Prelims Result) के नतीजे जारी कर दिए हैं. यह वो ही परीक्षा है, जिसे लेकर पटना में काफी बवाल हुआ था और अभी भी परीक्षा से जुड़ा मामला कोर्ट में है. कुल 328990 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमें से 21581 परीक्षार्थी पास हुए हैं. सफल उम्मीदवार अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://bpsc.bihar.gov.in पर देख सकते हैं.
परीक्षा के नतीजे भले ही घोषित कर दिए गए हो, लेकिन अभी 31 जनवरी को इस परीक्षा को लेकर पटना हाईकोर्ट का फैसला आना बाकी है. दरअसल, परीक्ष रद्द और री-एग्जाम की मांग कर रहे अभ्यर्थियों की याचिका पर पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार और आयोग (बीपीएससी) से जवाब मांगा था. कोर्ट ने सरकार और आयोग को 30 जनवरी तक हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा था. कोर्ट ने सिर्फ जवाब मांगा था, लेकिन परीक्षा के नतीजों पर रोक नहीं लगाई थी.
दोबारा हुई थी परीक्षा
परीक्षा का विज्ञापन सितंबर 2024 में जारी किया गया था और इसमें 4,83,000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. 13 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच आयोजित की गई, जिसमें अभ्यर्थियों को सामान्य ज्ञान के 150 प्रश्नों के उत्तर देने थे. इसके बाद परीक्षा को लेकर बवाल हुआ. परीक्षा के दिन से ही अभ्यर्थी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर इसे रद्द करके फिर से कराने की मांग कर रहे थे.
अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर छात्रों को पेपर देरी से मिला था और पेपर की सील पहले से खुली हुई थी. परीक्षा के दिन इससे नाराज परीक्षार्थियों ने दूसरे एग्जाम रूम में जाकर परीक्षार्थियों की शीट और पेपर फेंक दिए थे, जिसकी पुष्टि एग्जाम रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी हुई. इसके बाद काफी लंबा विरोध प्रदर्शन हुआ. इसके बाद आयोग (बीपीएससी) ने जांच के बाद केवल बापू एग्जाम सेंटर की परीक्षा रद्द कर 4 जनवरी को फिर से आयोजित की.
कितनी होंगी भर्तियां?
परीक्षा 2,031 पदों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें 200 एसडीएम, 136 डीएसपी और अन्य राजपत्रित अधिकारी पद शामिल थे, जिससे यह पिछले कुछ वर्षों में सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया बनी. अब परीक्षा की मेंस परीक्षा के लिए भी आयोग तैयारी कर रहा है.