scorecardresearch
 

BPSC 70वीं परीक्षा के री-एग्जाम को लेकर होने वाली सुनवाई टली, ये है वजह

हाई कोर्ट में सुनवाई राज्य सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दाखिल किए गए काउंटर एफिडेविट पर होनी थी. पिछली सुनवाई में हाई कोर्ट ने निर्देश दिया था कि अगर परीक्षा का परिणाम घोषित भी हो जाता है, तो इस याचिका के फैसले से वह प्रभावित हो सकता है.

Advertisement
X
BPSC Hearing Postponed
BPSC Hearing Postponed

पटना हाई कोर्ट में BPSC परीक्षा दोबारा कराए जाने को लेकर आज सुनवाई नहीं होगी. आज पटना हाई कोर्ट में पूरे मामले पर सुनवाई होनी थी, लेकिन माननीय न्यायाधीश के उपलब्ध नहीं होने के कारण सुनवाई टल गई है. हाई कोर्ट में सुनवाई राज्य सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दाखिल किए गए काउंटर एफिडेविट पर होनी थी. पिछली सुनवाई में हाई कोर्ट ने निर्देश दिया था कि अगर परीक्षा का परिणाम घोषित भी हो जाता है, तो इस याचिका के फैसले से वह प्रभावित हो सकता है.

Advertisement

क्या है मामला?

कथित गड़बड़ियों और अनियमितताओं को लेकर छात्र बीपीएससी 70वीं परीक्षा रद्द और री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं. छात्रों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस मामले में पटना हाईकोर्ट ने छात्रों की याचिका का स्वीकार किया था और बिहार सरकार व बीपीएससी को 30 जनवरी तक अपना हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया था. हालांकि, कोर्ट ने रिजल्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद 23 जनवरी को प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी किया गया था. 

ब मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहा है आयोग

एक तरफ जहां बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 23 जनवरी को 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर मुख्य परीक्षा आयोजित करने की तैयारी कर रहा है. मुख्य परीक्षा का शेड्यूल कभी भी जारी किया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर छात्र फिर से प्रारंभिक परीक्षा रद्द की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement