scorecardresearch
 

BPSC Protest: अभ्यर्थियों का मार्च रोका, लाठीचार्ज के बाद भारी हंगामा

BPSC Protest: बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ी पर हजारों अभ्यर्थियों ने गांधी मैदान में विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद सीएम आवास तक जाने के लिए गांधी मैदान से मार्च निकाला. जन सुराज पार्टी के फाउंडर प्रशांत किशोर भी अभ्यर्थियों के मार्च में शामिल हुए, लेकिन पुलिस ने बीच रास्ते में ही बैरिकेड लगाकर रोक दिया.

Advertisement
X
BPSC प्रदर्शकारियों से मिलने गांधी मैदान पहुंचे प्रशांत किशोर (फोटो सोर्स- एक्स @ Jan Suraaj)
BPSC प्रदर्शकारियों से मिलने गांधी मैदान पहुंचे प्रशांत किशोर (फोटो सोर्स- एक्स @ Jan Suraaj)

BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर हजारों अभ्यर्थियों ने रविवार को गांधी मैदान में विरोध प्रदर्श और नारे बाजी की. गांधी मैदान में 'छात्र संसद' की अनुमति नहीं मिलने के बाद भी हजारों अभ्यर्थी और अभिभावक पहुंचे थे. नेता प्रतिपक्ष प्रशांत किशोर (PK) ने अभ्यर्थियों के साथ गांधी मैदान से सीएम आवास तक मार्च शुरू किया था, जिसे पुलिस ने बैरिकेड लगाकर बीच में ही रोक दिया लेकिन प्रशांत किशोर आंदोलन को बीच में छोड़कर चले गए जिससे छात्रों के बीच नाराजगी पैदा हो गई और सभी ने मिलकर चोर-चोर के नारे लगाए.

Advertisement

फिर हो सकता है लाठीचार्ज

अभ्यर्थी फिलहाल गांधी मैदान से निकलकर जेपी गोलंबर के पास तक ही पहुंच पाए. पटना के जेपी गोलंबर पर एक बार फिर से बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची है. यहां अभ्यर्थियों पर किसी भी वक्त लाठी चार्ज किया जा सकता है, स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है. कुछ देर पहले पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया था. अभ्यर्थी फ्रेजर रोड होते हुए डाक बंगला की तरफ बढ़े. डाक बंगला चौक को पूरी तरह सील कर दिया गया है.

अभ्यर्थियों की मांगें सुनने को तैयार सरकार

प्रशांत किशोर ने कहा कि छात्रों की पांच सदस्यों की समिति अभी चीफ सेक्रेटरी से बात करेगी. अगर वे संतुष्टि नहीं हुए तो कल छात्रों के साथ बैठकर आगे का निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा, 'सरकार मांगों पर बातचीत के लिए तैयार है. अधिकारियों ने भरोसा दिया है. छात्रों की कमेटी मुख्य सचिव से बात करेगी. वार्ता के बाद आंदोलन पर आगे का फैसला लिया जाएगा. पूरी ताकत के साथ छात्रों के साथ खड़े हैं.'

Advertisement

नौकरियों में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना है तो लंबी लड़ाई लड़नी होगी: PK

इसस पहले गांधी मैदान में अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, "एक दिन नारे लगाने से कुछ नहीं होगा. बिहार में छात्रों का जीवन कई सालों से बर्बाद हो रहा है. यह लड़ाई लंबे समय तक चलानी होगी और इसे अंजाम तक पहुंचाना होगा." उन्होंने किसान आंदोलन का उदाहरण देते हुए कहा कि किसान दिल्ली में सालों तक डेरा डालकर बैठे थे, तभी कुछ हुआ.

उन्होंने कहा, 'बिहार में डोमिसाइल नीति में बदलाव, पेपर लीक और नौकरियों में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना है तो बिहार के छात्रों को एकजुट होकर अपनी लड़ाई लड़नी होगी.'

 

यह भी पढ़ें: BPSC Protest: अनुमित नहीं मिलने के बाद भी गांधी मैदान में पहुंचे हजारों BPSC प्रदर्शनकारी, पुलिस बल तैनात-बंद किए सभी गेट

गांधी मैदान का गेट बंद, बढ़ा विरोध

 

सुरक्षा के लिहाज से गांधी मैदान के सभी गेट बंद कर दिए गए थे, जिसके चलते छात्रों और पुलिस के बीच तनाव बढ़ गया. पुलिस ने माइकिंग कर छात्रों को गांधी मूर्ति के पास से हटने के लिए कहा, लेकिन अभ्यर्थी मैदान में डटे रहे.

 

सरकार से बातचीत पर निर्भर आगे की रणनीति

Advertisement

प्रशांत किशोर ने दावा किया कि सरकार ने अभ्यर्थियों के साथ बातचीत के लिए पहल की है. उन्होंने कहा कि सरकार के साथ बातचीत के बाद ही आंदोलन की अगली रणनीति तय होगी. फिलहाल, अनशनकारी अभ्यर्थियों और PK के नेतृत्व में आंदोलन जारी है.

यह भी पढ़ें: 'BPSC पेपर लीक का सबूत दो, वरना...', पटना पुलिस ने टीचर गुरु रहमान को नोटिस भेजकर बुलाया

लंबी लड़ाई की अपील

प्रशांत किशोर ने कहा, "यह आंदोलन छात्रों के भविष्य को बचाने की लड़ाई है. इसे तभी सफलता मिलेगी, जब सब एकजुट होकर लंबे समय तक डटे रहेंगे." उन्होंने छात्रों को शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रखने की अपील की.

AISA का चक्का जाम का ऐलान

30 दिसंबर को BPSC री-एग्जाम को लेकर AISA ने बिहार बंद और चक्का जाम का ऐलान किया है. भाकपा ने भी इस आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की है. प्रशांत किशोर ने कहा कि छात्र खुद निर्णय लें कि कब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए मार्च करना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement