scorecardresearch
 

BPSC Protest: कफन ओढ़कर प्रदर्शन करने निकले पप्पू यादव, तेजस्वी-चिराग और प्रशांत किशोर पर साधा निशाना

BPSC Protest: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने BPSC 70वीं पीटी एग्जाम रद्द और री-एग्जाम का समर्थन किया. प्रदर्शन के दौरान पप्पू यादव ने कहा, "जब सरकार और विपक्ष दोनों जनता की आवाज को लाठी और गोली से दबाने की कोशिश करते हैं, तो जनता के पास कफन के अलावा कुछ नहीं बचता. बिहार की जनता को सरकार ने जीते-जी कफन ओढ़ा दिया है."

Advertisement
X
बीपीएससी प्रदर्शन के दौरान पप्पू यादव की तस्वीर
बीपीएससी प्रदर्शन के दौरान पप्पू यादव की तस्वीर

BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों के समर्थन में सांसद और जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने सोमवार को कफन ओढ़कर पटना की सड़कों पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की सरकार, विपक्ष और कई प्रमुख नेताओं पर निशाना साधा.

Advertisement

पप्पू यादव ने कहा, "जब सरकार और विपक्ष दोनों जनता की आवाज को लाठी और गोली से दबाने की कोशिश करते हैं, तो जनता के पास कफन के अलावा कुछ नहीं बचता. बिहार की जनता को सरकार ने जीते-जी कफन ओढ़ा दिया है."

तेजस्वी, चिराग और प्रशांत किशोर पर तीखे शब्द

पप्पू यादव ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा, "भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें. अगर हमारे पास 20 विधायक होते, तो हमें गोली मारने की नौबत आ जाती. लेकिन तेजस्वी के पास सैकड़ों विधायक हैं, फिर भी जनता के मुद्दों पर ध्यान नहीं है."

चिराग पासवान को उन्होंने "पिता की तरह संघर्ष करने" की सलाह दी और कहा, "युवाओं को चिराग से उम्मीदें हैं, लेकिन उन्हें अपने पिता की तरह मेहनत करनी चाहिए." प्रशांत किशोर पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा, "मुर्दों के मुद्दों पर बात करना बंद करें और जमीनी हकीकत को समझें."

Advertisement

प्रदर्शन में जनता का समर्थन

इस प्रदर्शन के दौरान पप्पू यादव ने बिहार बंद का आह्वान किया और जनता से अपील की कि वे सरकार की नीतियों और प्रशासनिक विफलताओं के खिलाफ एकजुट हों. उन्होंने कहा कि बिहार में जाति और धर्म की राजनीति हावी है, जबकि जनता के असली मुद्दे जैसे रोजगार, शिक्षा, और विकास हाशिये पर हैं. प्रदर्शन ने बिहार के राजनीतिक माहौल को और गर्मा दिया है, और अब देखना होगा कि सरकार और विपक्ष इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.

बता दें कि पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने BPSC 70वीं पीटी की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आज यानी रविवार 12 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान किया. उन्होंने व्यापारियों से इस बंद को सफल बनाने का आग्रह किया थी.  पटना में प्रदर्शन के दौरान कई जगहों पर छात्रों ने टायर जलाकर आगजनी भी की.

Live TV

Advertisement
Advertisement