scorecardresearch
 

BPSC TRE 3 Paper Leak: होटल में प्रोजेक्टर से याद कराए जा रहे थे उत्तर, इतने लाख का था ठेका, पकड़े गए 5 सॉल्वर और 250+ अभ्यर्थी

BPSC TRE 3.O Paper Leak Case: हजारीबाग में बिहार की आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी कर स्थानीय यानी झारखंड पुलिस की मदद से इस गिरोह का पर्दाफाश किया है. देर रात 250 से ज्यादा अभ्यर्थियों और पकड़े गए गिरोह के 5 सदस्यों को लेकर टीम बिहार पहुंची.

Advertisement
X
BPSC TRE 3.O Paper Leak Case: 250 से  ज्यादा अभ्यर्थी और 5 सॉल्वर पकड़े गए हैं
BPSC TRE 3.O Paper Leak Case: 250 से ज्यादा अभ्यर्थी और 5 सॉल्वर पकड़े गए हैं

BPSC TRE 3.O Paper Leak: बिहार शिक्षक भर्ती पेपर लीक (BPSC TRE 3.O Paper Leak) मामले में पुलिस ने सॉल्वर गैंग का बड़ा खुलासा करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जांच के दौरान पता चला कि सॉल्वर गैंग पेपर लीक करके 250 से ज्यादा अभ्यर्थियों को पास कराने की फिराक में थे. इन सैकड़ों परीक्षार्थियों को पेलावल थाना अंतर्गत कोहिनूर होटल में रोका हुआ था. 

Advertisement

10-15 लाख में लिया था पास कराने का ठेका
बिहार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा पेपर लीक (BPSC Paper Leak) मामले में अब तक 250 छात्रों के साथ सॉल्वर गैंग के पांच सदस्य भी पकड़े गए हैं. बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों को पेपर लीक करके उन्हें उत्तर याद कराने और पास कराने की एवज में 10 से 15 लाख रुपये का ठेका लिया गया था. बताया जा रहा है कि प्रश्न पत्र पहले ही छात्रों के पास था और पिछले दो दिनों से उन्हें पढ़ाया भी जा रहा था. पुलिस जब होटल में पहुंची तो अभ्यर्थियों को प्रोजेक्टर से उत्तर रटवाया जा रहा था.

झारखंड पुलिस की मदद से पकड़े गए सॉल्वर
हजारीबाग में बिहार की आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी कर स्थानीय यानी झारखंड पुलिस की मदद से इस गिरोह का पर्दाफाश किया है. देर रात 250 से ज्यादा अभ्यर्थियों और पकड़े गए गिरोह के 5 सदस्यों को लेकर टीम बिहार पहुंची. एक गाड़ी भी जब्त हुई है जिसमें बिहार सरकार के सवास्थ्य उप सचिव का बोर्ड लगा हुआ है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: BPSC TRE-3 Exam: परीक्षा से पहले पेपर लीक का शक! पुलिस ने 200 से ज्यादा परीक्षार्थ‍ियों को होटल में रोका

झारखंड पुलिस ने दी ये जानकारी
हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि छात्रों से पूछताछ की जा रही है. पूरा मामला पेपर लीक से जुड़ा हुआ है. अब यह जांच का विषय है कि जो प्रश्न पत्र छात्रों से बरामद किया गया है वह प्रश्न पत्र परीक्षा में आया है या नहीं. इसे लेकर बिहार पुलिस से भी संपर्क स्थापित किया जा रहा है. प्रशासन ने दो गाड़ी में विद्यार्थियों को रोका है. कुछ गाड़ी को नगवां टोल प्लाजा के पास रोका गया है. उनसे गोपनीय जगह में पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 3.O) शुक्रवार, 15 मार्च 2024 को आयोजित की गई थी. राज्य के 26 जिलों के 415 परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित हुई बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में 80 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई है.

(हजारीबाग से बिस्मय अलंकार की रिपोर्ट)

Live TV

Advertisement
Advertisement