BPSC TRE 3 Paper Leak: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक पर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को घेरा तो वर्तमान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा, 'यह राजद नहीं है.'
बीपीएससी शिक्षक भर्ती पेपर लीक पर बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि अब ऐसी कौन-सी ताकत और तत्व बिहार सरकार में है जिसके कारण तीसरे चरण की नियुक्ति के लाखों परीक्षार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है?
70 दिनों में 2 लाख शिक्षकों को नौकरियां दीं
तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर लिखा, 'बिहार में तीसरे चरण की BPSC शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में पेपर लीक के कारण 4 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को परेशानी हुई है. आखिर ऐसा क्यों हुआ? हमने 17 महीनों में 4 लाख से अधिक नौकरियां दी, कभी भी किसी नियुक्ति परीक्षा में पेपर लीक नहीं हुआ. हमने केवल 70 दिनों में दो चरण में 2 लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की. शिक्षक भर्ती परीक्षा के दोनों चरणों में 17 लाख से अधिक अभ्यर्थी होने के बावजूद भी कभी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली. सब नियुक्ति निष्पक्ष, पारदर्शी और सहज प्रक्रिया से हुई. अब ऐसी कौन-सी ताकत और तत्व बिहार सरकार में है जिसके कारण तीसरे चरण की नियुक्ति के लाखों परीक्षार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है? सनद रहे, तीसरे चरण में भी 𝟏 लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति का नीतिगत निर्णय हमारे कार्यकाल में हमने कराया था? अब ये NDA सरकार इसे लटका, अटका और भटका क्यों रही है?'
तेजस्वी बोले- एडमिट कार्ड पर ही आंसर-की छापी जा रही है
उन्होंने आगे लिखा, 'हमारे 𝟏𝟕 महीनों का सुनहरा कार्यकाल जिसमें पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से युवाओं को 4 लाख से अधिक नौकरियां दी गई, वह बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं का स्वर्णिम काल था. अब नीतीश-भाजपा सरकार ने डेढ़ महीने में ही 17 साल के पुराने कारनामों को दोहराते हुए नक़ल माफिया को इतना प्रोत्साहन दे दिया कि BPSC शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में प्रतियोगी परीक्षाओं के विश्व इतिहास में प्रथम बार 𝐀𝐝𝐦𝐢𝐭 𝐂𝐚𝐫𝐝 में ही 𝐀𝐧𝐬𝐰𝐞𝐫 𝐊𝐞𝐲 बतायी जा रही है. और तो और पेपर लीक कराने वाले नकल माफिया को बचाने के लिए इनके वरिष्ठ मंत्री प्रशासन पर दबाव बना रहे है. पुलिस को फोन कर रहे मंत्रियों का नाम- बूझों तो जाने?'
ये राजद नहीं है, एक-एक चीज की जांच हो रही है: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
राजद नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि भाजपा बीपीएससी पेपर लीक में शामिल है. इस पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, 'दिमाग खराब हो गया क्या उसका (तेजस्वी यादव)? यह राजद नहीं है. एक-एक चीज की जांच की जा रही है. पूरा देश जानता है लालू यादव के कार्यकाल में बीपीएससी अध्यक्षों को जेल भेजा जाता था. जो लोग इसमें (पेपर लीक) शामिल हैं वे युवा नहीं बल्कि अपराधी हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी...'
बता दें कि बीते 15 मार्च को बिहार में TRE 3 के तहत परीक्षा का आयोजन किया गया था लेकिन जांच में पता चला कि पेपर एक दिन पहले ही लीक हो गया था. आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) पेपर लीक करने वाले गिरोह तक भी पहुंच गई. इतना ही नहीं जिन 270 अभ्यर्थियों को पेपर मुहैया कराया गया था उनकी गिरफ्तारी भी झारखंड से हो चुकी है. जांच में पेपर लीक की पुष्टि होने के बाद अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करके री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं.