scorecardresearch
 

ब्रिगेडियर संजय मिश्रा को मिला अति विशिष्ट सेवा मेडल, राष्ट्रपति मुर्मू और कोविंद का कर चुके हैं सफल इलाज

ब्रिगेडियर संजय मिश्रा भारतीय सशस्त्र बलों के सबसे सम्मानित डॉक्टर हैं. वह सशस्त्र बलों के एकमात्र नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं, जिन्होंने भारत के दो राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और द्रौपदी मुर्मू के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया है.

Advertisement
X
प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ ब्रिगेडियर संजय मिश्रा
प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ ब्रिगेडियर संजय मिश्रा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ ब्रिगेडियर संजय मिश्रा को प्रतिष्ठित अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया है. ब्रिगेडियर संजय मिश्रा, एसएम, वीएसएम, प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है.

Advertisement

ब्रिगेडियर संजय मिश्रा उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्रयागराज से की है. उन्होंने अब लखनऊ को अपने निवास स्थान के रूप में चुना है. वह पहले कमान हॉस्पिटल लखनऊ में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में तैनात थे जहां उन्होंने रेटिना सेंटर की स्थापना की जो सबसे व्यस्त रेटिना सेंटर में से एक बन गया है. सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट किया है. ब्रिगेडियर संजय मिश्रा ने अपना सुपरस्पेशियलिटी ट्रेनिंग आरपी सेंटर, एम्स से पूरी की है.

ब्रिगेडियर संजय मिश्रा भारतीय सशस्त्र बलों के सबसे सम्मानित डॉक्टर हैं. वह सशस्त्र बलों के एकमात्र नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं, जिन्होंने भारत के दो राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और द्रौपदी मुर्मू के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया है. उन्होंने सविता कोविंद का भी ऑपरेशन किया था. 

Advertisement

उन्हें पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा उनकी निस्वार्थ सेवा और उच्च कोटि की पेशेवर क्षमता के लिए प्रशंसा पत्र दिया गया है. उन्हें पहले दो बार सेना पदक (विशिष्ट) और विशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है. ब्रिगेडियर संजय मिश्रा फिलहाल प्रतिष्ठित सेना हॉस्पिटल (आर एंड आर), दिल्ली के नेत्र विभाग का नेतृत्व कर रहे हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement