scorecardresearch
 

TS SSC Result 2021 Declared: तेलंगाना बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट जारी, डायरेक्‍ट लिंक से यहां करें चेक

BSE Telangana 10th Board, TS SSC Result 2021 Declared: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर रिजल्‍ट चेक करने का लिंक लाइव हो गया है. 10वीं कक्षा का रिजल्‍ट छात्र अन्‍य रिजल्‍ट होस्टिंग वेबसाइट जैसे results.cgg.gov.in या manabadi.com पर भी चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
TS SSC Result 2021 Live:
TS SSC Result 2021 Live:

BSE Telangana 10th Board, TS SSC Result 2021 Declared: बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन तेलंगाना, (BSE Telangana) ने आज 21 मई को सीनियर सेकेण्‍डरी (SSC) एग्‍जाम के रिजल्‍ट जारी कर दिया है. 5 लाख से अधिक छात्रों का रिजल्‍ट आज जारी किया गया है जिसे उम्‍मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन कर डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट जारी
रिजल्‍ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव हो गया है. छात्र फौरन वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट देखें.
 

इन वेबसाइट पर मिलेगा रिजल्‍ट
bse.telangana.gov.in 
results.cgg.gov.in 
manabadi.com
रिजल्‍ट अन्‍य रिजल्‍ट होस्टिंग वेबसाइट पर भी उपलब्‍ध है
examresults.net
examresults.ts.nic.in
indiaresults.com
schools9.com
results.eenadu.net

रद्द किए गए थे एग्‍जाम 
बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार, परीक्षाएं 17 मई से शुरू होनी थीं मगर कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए 12वीं के एग्‍जाम स्‍थगित कर दिए गए जबकि 10वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई थीं. रिजल्‍ट अब इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किया जा रहा है.

ये है ग्रेडिंग सिस्‍टम
BSE तेलंगाना ने 2019 से रिजल्‍ट में ग्रेडिंग सिस्‍टम शुरू किया है. छात्रों को ग्रेड लेटर दिए जाएंगे. स्‍कोर के आधार पर ग्रेडिंग सिस्‍टम इस प्रकार है- 
Grade A - 75 प्रतिशत से अधिक
Grade B - 60 से 75 प्रतिशत
Grade C - 50 से 60 प्रतिशत
Grade D - 35 से 50 प्रतिशत

Advertisement

यहां चेक कर पाएंगे रिजल्‍ट
राज्य शिक्षा मंत्री सबिता इंद्र रेड्डी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से रिजल्‍ट जारी करेंगी जिसके बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर रिजल्‍ट चेक करने का लिंक लाइव हो जाएगा. 10वीं कक्षा का रिजल्‍ट छात्र अन्‍य रिजल्‍ट होस्टिंग वेबसाइट जैसे results.cgg.gov.in या manabadi.com पर भी चेक कर सकेंगे.

रिजल्‍ट चेक करने के स्‍टेप्‍स
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट- bse.telangana.gov.in अथवा manabadi.co.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: आप लॉगिन पेज पर रीडायरेक्‍ट हो जाएंगे, यहां अपना रोल नंबर दर्ज करें.
स्‍टेप 4: स्‍कोरकार्ड स्‍क्रीन पर दिखाई देगा.
स्‍टेप 5: इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए एक प्रिंट-आउट ले लें.

रिजल्‍ट डाउनलोड करने का तरीका
अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने एडमिट कार्ड पर लिखा अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. सब्मिट करने पर सब्‍जेक्‍ट वाइस स्‍कोरकार्ड उपलब्‍ध होगा. जारी रिजल्‍ट केवल ऑनलाइन कॉपी है और ओरिजिनल बोर्ड एग्‍जाम रिजल्‍ट छात्रों को कुछ समय बाद अपने स्‍कूल से मिलेगा. रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए नीचे दिए लिंक पर वि‍जिट करें.

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Advertisement
Advertisement