BSEB Bihar Board 10th, 12th Compartmental Exam 2021: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने घोषणा की है कि इस वर्ष राज्य में 10वीं, 12वीं के फेल हुए छात्रों के कंपार्टमेंटल एग्जाम आयोजित नहीं किए जाएंगे. बोर्ड ने कहा कि परीक्षाएं कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पहले हो चुकी हैं और रिजल्ट भी जारी किया जा चुका है. अब महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए कंपार्टमेंटल एग्जाम कराना संभव नहीं हैं.
बता दें कि बोर्ड परीक्षा में एक सा दो विषयों में फेल छात्रों के लिए कंपार्टमेंटल एग्जाम आयोजित किए जाते हैं ताकि छात्र इसमें बेहतर प्रदर्शन कर परीक्षा में पास हो सकें. इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते कंपार्टमेंटल एग्जाम आयोजित करना संभव नहीं हो सकेगा. बोर्ड ने कहा कि यदि एग्जाम कराने का फैसला लिया भी जाता है तो परीक्षा 2-3 महीने बाद आयोजित की जा सकेगी.
बोर्ड ने बताया कि संशोधित रिजल्ट जारी करने में अक्टूबर-नवंबर तक का समय लग सकता है जिससे छात्रों के भविष्य पर संकट आ जाएगा. इसलिए एक सा दो विषयों में फेल हुए बच्चों को ग्रेस मार्क्स देकर ही पास कर दिया जाएगा. फेल छात्रों का संशोधित रिजल्ट शनिवार 19 जून को शाम 5 बजे आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com जारी किया जाएगा.