scorecardresearch
 

Bihar Board Exam 2022: एडमिट कार्ड न होने पर इस डॉक्‍यूमेंट से मिलेगी एग्‍जाम सेंटर पर एंट्री

BSEB Bihar Board 10th, 12th Exam 2022: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 में अगर किसी छात्र के एडमिट कार्ड में कोई गलती होगी या फोटो क्लियर नहीं होगा, तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है. वह परीक्षार्थी अपना आधार कार्ड दिखाकर एग्जाम हॉल में एंट्री पा सकेंगे.

Advertisement
X
Bihar Board 10th 12th Exam 2022:
Bihar Board 10th 12th Exam 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1 फरवरी से होंगी इंटरमीडिएट परीक्षाएं
  • 17 फरवरी से होंगे 10वीं के बोर्ड एग्‍जाम

BSEB Bihar Board 10th, 12th Exam 2022: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट और मैट्रिक की परीक्षाएं तय समय पर ही होंगी. बिहार के शिक्षामंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार और बिहार स्कूल एक्जामिशेन बोर्ड नियत समय पर ही एग्‍जाम आयोजित हो ताकि छात्रों के भविष्य पर असर न हो. पिछले साल भी बिहार देश में एकलौता राज्य रहा था जिसमें समय से परीक्षा हुए और रिजल्ट जारी हुए थे.

Advertisement

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए अब एक्जाम हॉल में एंट्री के लिए प्रवेश पत्र की अनिवार्यता खत्‍म कर दी गई है. बोर्ड ने छात्रों को एक और बेहतर विकल्प देने का फैसला किया है. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 में अगर किसी छात्र के एडमिट कार्ड में कोई गलती होगी या फोटो क्लियर नहीं होगा, तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है. वो परीक्षार्थी अपना आधार कार्ड दिखाकर एक्जाम हॉल में एंट्री पा सकेंगे. छात्र को परेशानी से बचाने के लिए बोर्ड ने ये अहम फैसला किया है.

परीक्षार्थियों को एक्जाम हॉल में एंट्री के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाते हुए बिहार बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर बैंक पासबुक साथ रखने की इजाजत दी है. बोर्ड के मुताबिक वो अपने किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त कार्ड के आधार पर एग्जाम में एंट्री पा सकते हैं. बोर्ड के मुताबिक इंटर परीक्षा के दौरान कई ऐसे छात्र परेशान हो जाते हैं, जिनकी जानकारी एडमिट कार्ड में अपडेट नहीं रहती है. फोटो क्लियर नहीं होने और नाम क्लियर नहीं होने पर इंविजिलेटर को उसे मिलाने में परेशानी होती है. इसे देखते हुए बोर्ड ने वैकल्पिक कदम की व्यवस्था की है.

Advertisement

बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा 01 फरवरी से 14 फरवरी तक होनी है. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी से शुरू हो चुकी हैं और 20 जनवरी तक चलेंगी. इस दौरान परीक्षा केन्द्र पर भी छात्रों को वैक्सीन लगाने का काम भी चल रहा है. बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा भी 17 फरवरी से 24 फरवरी तक होनी हैं. परीक्षा ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएंगी.

Advertisement
Advertisement