scorecardresearch
 

Bihar Board Exam 2021: 10वीं के कंपार्टमेंट एग्‍जाम के लिए 12 अप्रैल से करें रजिस्‍ट्रेशन, नोटिस जारी

BSEB Bihar Board 10th Compartmental Exam 2021: कंपार्टमेंट एग्‍जाम के लिए वे ही छात्र आवेदन कर सकते हैं जो हाल ही में घोष‍ित 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट में एक या दो विषयों में फेल हुए हैं. फेल हुए छात्र यदि कंपार्टमेंट एग्‍जाम में पास होते हैं तो वे परीक्षा में पास ही माने जाएंगे.

Advertisement
X
BSEB 10th Compartmental Exam 2021:
BSEB 10th Compartmental Exam 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10वीं के रिजल्‍ट 05 अप्रैल को जारी हुए हैं
  • एक या दो विषयों में फेल छात्र परीक्षा दे सकते हैं

BSEB Bihar Board 10th Compartmental Exam 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा 10 या मैट्रिक कंपार्टमेंट एग्‍जाम 2021 के लिए रजिस्‍ट्रेशन का प्रोसेस 12 अप्रैल से शुरू होगा. रजिस्‍ट्रेशन का विंडो आधिकारिक वेबसाइट पर 16 अप्रैल तक ओपन रहेगा. BSEB Class 10 Compartmental Exam 2021 के लिए रजिस्‍ट्रेशन करने के इच्‍छुक छात्र अपने स्‍कूल से संपर्क कर सकते हैं. स्‍कूल के प्रिंसिपल  बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर फॉर्म भर सकेंगे.

Advertisement

कंपार्टमेंटल एग्‍जाम के लिए वे ही छात्र आवेदन कर सकते हैं जो हाल ही में घोष‍ित 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट में एक या दो विषयों में फेल हुए हैं. बोर्ड ने उम्‍मीदवारों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिसपर संपर्क करके वे परीक्षा के फॉर्म ऑनलाइन मोड में जमा करने और आवेदन शुल्क का भुगतान करने में कठिनाई होने पर सहायता ले सकते हैं हेल्‍पलाइन नंबर 0612- 2232074, 2232257 और 2232239 हैं.

बिहार बोर्ड ने 05 अप्रैल को कक्षा 10 के रिजल्‍ट जारी किए हैं. इस साल बिहार में कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 16,54,171 छात्र उपस्थित हुए थे जिसमें से 78.17 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है. फेल हुए छात्र यदि कंपार्टमेंटल एग्‍जाम में पास होते हैं तो वे परीक्षा में पास ही माने जाएंगे.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement