BSEB Bihar Board 10th Special and compartmental Exam 2025: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में कंपार्टमेंट आई है या किन्हीं वजहों से परीक्षा नहीं दे पाए तो उन्हें एक और मौका दिया जा रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड मैट्रिक विशेष परीक्षा और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 का जरूरी नोटिस जारी कर दिया है. साथ ही छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन मौका दिया है.
बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 12 अप्रैल तक करें आवेदन
बिहार बोर्ड मैट्रिक विशेष और कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 अप्रैल से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebonline.com, secondary.biharboardonline.com या biharboardonline.com पर जाकर 12 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. दोनों परीक्षाओं के लिए दो अलग-अलग प्रकार के आवेदन प्रपत्र i. माध्यमिक विशेष परीक्षा 2025 और ii. माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 के लिए समिति के पोर्टल पर अपलोड किए हैं.
यह भी पढ़ें: बीड़ी बनाती है मां और पिता वेटर, ट्यूशन पढ़ाकर बिहार बोर्ड 10वीं का टॉपर बना जमुई का सचिन
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षाएं छूट गई हैं? फिर भी मिलेगा पास होने का मौका
बिहार बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, प्राइवेट और रेगुलर स्कूल के जो छात्र परीक्षा आवेदन और निर्धारित परीक्षा फीस जमा करने के बावजूद विद्यालय प्रिंसिपल की लापरवाही के कारण या किसी अन्य अपरिहार्य कारण के चलते ऑनलाइन परीक्षा आवेदन नहीं भर पाए और जिसके कारण छात्र परीक्षा नहीं दे पाए हैं, तो वे सभी विषयों की विशेष परीक्षा में बैठ सकते हैं. बशर्ते वे स्कूल के इंटरनल एसेसमेंट या प्रैक्टिकल यानी Sent-up परीक्षाओं में पास हों. सेंट-अप परीक्षाओं में फेल या अनुपस्थित रहे छात्र विशेष परीक्षा में नहीं बैठने के पात्र नहीं होंगे.
इसके अलावा जो पूर्व छात्र 2022-23 और 2023-24 की मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए थे और स्कूल प्रशासन या प्रिंसिपल की लापरवाही की वजह 2025 की परीक्षा में नहीं बैठ पाए, वे भी आवेदन करके विशेष परीक्षा में बैठ सकते हैं. हालांकि ऐसे छात्रों का भी सेंट-अप परीक्षा में पास होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर अंशु कुमारी ने किसान माता-पिता का बढ़ाया मान, NEET क्रैक कर डॉक्टर बनने का सपना
इन तीन विषयों में फेल छात्र दे सकते हैं कंपार्टमेंट एग्जाम
बिहार बोर्ड 10वीं वार्षिक परीक्षा 2025 में अंग्रेजी समेत तीन विषयों में फेल होने वाले छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसे छात्रों को सेंट-अप परीक्षा में पास होना जरूरी है, जो मातृभाषा और दूसरी भारतीय भाषा और अनिवार्य विषय - विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, अंग्रेजी एवं ऐच्छिक विषय में से किसी कारण अधिकतम दो विषयों (अंग्रेजी समेत तीन विषयों) के थ्योरी एग्जाम में अनुपस्थित रहे हों, तो वैसे परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठ सकते हैं.
आवेदन शुल्क
बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट और विशेष परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जनरल कैटेगरी के छात्रों को 1010 रुपये और आरक्षित कैटेगरी (SC, ST, EBC (BC-I) के लिए) के छात्रों को 895 रुपये फीस जमा करनी होगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.