BSEB Bihar Board 10th Exam 2021 Cancelled: बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा का सामाजिक विज्ञान (Social Science) का पेपर शुक्रवार 19 फरवरी को लीक हो गया था जिसके बाद, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने पहली पाली में आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया है. परीक्षा रद्द करने के साथ ही बोर्ड ने घोषणा की है कि परीक्षा दोबारा 08 मार्च को आयोजित की जाएगी. कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा की पहली पाली में 8,46,504 छात्र उपस्थित हुए थे.
पेपर लीक की घटना तब सामने आई जब बिहार बोर्ड को परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले व्हाट्सएप पर पहली शिफ्ट की परीक्षा के प्रश्न पत्र की एक तस्वीर की जानकारी मिली. जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया कि बिहार के जमुई जिले में परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले उसका प्रश्न पत्र लीक हो गया है. इसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गई और नई डेट जारी कर दी गई.
BSEB ने शुक्रवार देर शाम जारी एक बयान में कहा, "जांच में पाया गया कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की झाझा शाखा के एक संविदा कर्मचारी ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रश्नपत्र लीक किया गया था. पेपर लीक को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने विकास कुमार नाम के एक संविदा कर्मचारी को गिरफ्तार किया है जिसने कथित तौर पर सील्ड क्वेश्चन पेपर खोला था और व्हाट्सएप पर उसकी फोटो भेजी थी. पुलिस ने एसबीआई बैंक के दो कर्मचारियों शशिकांत चौधरी और अजीत कुमार को भी गिरफ्तार किया है जो पेपर लीक की घटना में शामिल पाए गए थे.
COVID-19 महामारी के बीच बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा बुधवार 17 फरवरी को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई थी. परीक्षा में शामिल होने के लिए 16 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है. इसमें लड़कों की संख्या 8,46,663 है जबकि लड़कियों की संख्या 8,37,803 है.