BSEB Bihar Board 12th Result 2021 Date: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) जल्द ही कक्षा 12वीं के बोर्ड एग्जाम रिजल्ट जारी करने जा रहा है. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जारी किए जाएंगे जिसे छात्र अपने रोल नंबर की मदद से चेक कर सकेंगे. बता दें कि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की डेट की जानकारी नहीं दी है मगर रिजल्ट एक सप्ताह के भीतर घोषित होने की उम्मीद है.
बीते वर्षों में यह देखा गया है कि BSEB ने कॉपियों की चेकिंग का प्रोसेस खत्म होने के बाद 10 दिनों के भीतर कक्षा 12वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित किए हैं. कक्षा 12 की कॉपियों की चेकिंग का प्रोसेस शुक्रवार 19 मार्च को समाप्त हो गया है और बोर्ड अब रिजल्ट और मेरिट लिस्ट जारी करने के लिए तैयार है. बोर्ड ने 14 मार्च को इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए आंसर की भी जारी कर दी है.
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 01 फरवरी से 13 फरवरी, 2021 के बीच राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं. इस साल, लगभग 13.5 उम्मीदवारों ने BSEB इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, जिनमें से 7.03 लाख उम्मीदवार लड़के हैं और 6.46 लाख लड़कियां हैं. परीक्षा के रिजल्ट 31 मार्च तक जारी किए जा सकते हैं जिसे छात्र अपने रोल नंबर की मदद से चेक कर सकेंगे.